कोहली और एबी डिविलियर्स (फोटो : वीडियो स्क्रीनशॉट)
कोहली और एबी डिविलियर्स (फोटो : वीडियो स्क्रीनशॉट) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खिताब जीत लिया है. यह खिताब फ्रेंचाइजी और उसके फैन्स के लिए तो खास रहा ही, लेकिन यह आरसीबी के सबसे पुराने खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी खास रहा. कोहली 2008 से आरसीबी के साथ हैं और इससे पहले तीन बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. हालांकि तीनों बार आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था.
लंबे इंतज़ार के बाद मिली जीत का जश्न किंग कोहली ने जमकर मनाया. उनके साथ जश्न मनाने के लिए आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी मौजूद रहे. अब कोहली के सेलिब्रेशन से ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है. आइए जानते हैं इस वीडियो में कोहली ने क्या कहा.
"इंजरी रिप्लेसमेंट से विनिंग कैप्टन तक..."
कोहली ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए याद दिलाया कि वह एक चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में आए थे लेकिन अब वह आईपीएल जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली ने कहा कि उनका सफर शानदार रहा है. उन्होंने कहा, "रजत ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी शांति और संयम बनाए रखा. उनके गेंदबाजी परिवर्तन और दबाव में उनकी शांति देखने लायक थी."
उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि वे सभी अलग-अलग मौके पर आगे बढ़े और टीम के लिए काम पूरा किया. कोहली ने खासकर मध्य प्रदेश के दो लड़कों की तारीफ की. यानी रजत और जितेश शर्मा. कोहली ने कहा "ये खिलाड़ी अलग मानसिकता के हैं और उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा काम किया. जितेश के पास भी एक शानदार क्रिकेट ब्रेन है. आप देख सकते हैं उसने मौका आने पर कैसे अपनी काबिलियत दिखाई. ये मध्य प्रदेश के दो दोस्त हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए काम पूरा किया है. बेंगलुरु में इनका ज़ोरदार स्वागत होने वाला है."
फैंस को भी कहा शुक्रिया.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. यह टीम मैच विनर्स से भरी हुई है. हमने देखा कि कैसे देव (देवदत्त पडिक्कल) के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल टीम में आए और इतना अच्छा प्रदर्शन किया. यह खिलाड़ी खास है."
कोहली ने कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. कोहली ने कहा, "हमारी टीम में बहुत प्रतिभा है और हम भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. हम अपने फैन्स के समर्थन से आगे बढ़ेंगे और नए मुकाम हासिल करेंगे."
कोहली ने अपने फैंस का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने पिछले दो दशकों में टीम का समर्थन कम नहीं होने दिया. रजत ने कहा, "हमारे फैंस ने हमें हर मुश्किल समय में समर्थन दिया और हम उनके बिना यह जीत हासिल नहीं कर सकते थे." उन्होंने कहा कि वे बैंगलोर में अपने फैंस के साथ इस जीत का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
कोहली ने कहा, "मैं बस खुश हूं कि हम अपनी टीम, अपने शहर के लिए यह ट्रॉफी जीत पाए. इस फीलिंग को ढलने में थोड़ा टाइम लगेगा. शायद जब बेंगलुरु पहुंच जाएंगे तो सही मायने में पता लगेगा कि हमने क्या किया है."