scorecardresearch

Asia cup 2023: भारत और पाकिस्तान में आज फिर भिड़ंत, केएल राहुल और बुमराह की हुई वापसी, इस तरह फ्री में देख सकते हैं मैच

Asia cup 2023 India Vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच का टॉस हो चुका है. भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला क‍िया है. मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो रिजर्व डे में खेला जाएगा.

Asia cup 2023 Asia cup 2023
हाइलाइट्स
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा मैच

  • भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मुकाबला होगा

PAK vs IND Playing 11: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार राउंड का मैच आज 10 सितंबर 2023 को श्रीलंका स्थित कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि रविवार को ये महामुकाबला होगा.

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला क‍िया है. भारतीय टीम में केएल राहुल और बुमराह की वापसी हुई. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं म‍िली है. श्रेयस अनफ‍िट हो गए हैं. मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है. 

भारतीय टीम का सुपर-4 में है पहला मैच

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू हो गया है. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे हुआ. पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है. उसने गत बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था. उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी. वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा.

यहां देख सकते हैं मैच

भारत बनाम पाकिस्तान सुपर चार मैच को आप कोलंबो से लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी में देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच पर भी ये महामुकाबला देख सकते हैं. वहीं, यदि आप ओटीटी में ये मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. मैच फ्री में देख सकते हैं. 

बारिश की वजह से रखा गया है रिजर्व डे 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. दरअसल, कोलंबो में 10 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए सिर्फ इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया गया है. यदि 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच नहीं होता है फिर मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं अगर 10 सितंबर को कुछ ओवर का खेल होता है तो फिर अगले दिन यानी 11 सितंबर को उसके आगे का खेल होगा.  एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि टिकट होल्डर को सलाह दी जाती है मैच टिकट्स को संभालकर रखें, ये रिजर्व डे के दिन भी वैध होंगे.

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी. 

शुभमन गिल को जमाना होगा रंग

शुभमन गिल पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ काफी दबाव में दिखाई दिए थे. ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट उनसे जरूर बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के सामने गिल के लिए यह काम आसान नहीं होगा.

कोहली को खेलनी होगी 'विराट' पारी

विराट कोहली को आज बल्ले से रंग जमाना होगा. इतिहास गवाह है कि जब कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, तो टीम इंडिया की जीत पक्की रहती है. पिछले मैच में विराट सस्ते में पवेलियन लौटे थे, लेकिन आज मौका अच्छा है.

सुपर-4 में अंक तालिका की क्या है स्थिति?

सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पाकिस्तान है. उसके एक मैच में दो अंक हैं. पाकिस्तान का नेट रनरेट  +1.051 है. दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है. उसके भी एक मैच में दो अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में पाकिस्तान से पीछे है. श्रीलंका का नेट रनरेट +0.420 है. तीसरे स्थान पर भारत है. उसे अभी अपना पहला मैच खेलना है. अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है. उसके दो मैच में शून्य अंक हैं. वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है. उसका नेट रनरेट भी काफी खराब है. बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है.

भारत का फाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सुपर-4 में पहला मैच खेल रही है. यदि वह तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दो मैच जीतने की स्थिति में उसके चार अंक होंगे. यहां से भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन नेट रनरेट का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने पर उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में दूसरी टीमों के नतीजों पर नजर रखनी होगी.