

एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले को भारत ने आसानी से जीत लिया है. ग्रुप मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारत की बॉलिंग के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं सके. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. भारत ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.
भारत-पाकिस्तान का ग्रुप मैच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में टॉस पाकिस्तान ने जीता. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत इस मैच में तीन स्पिनर और एक फास्ट बॉलर के साथ मैदान पर उतरा. पाकिस्तान का बैटिंग करने का फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ. हार्दिक पांड्या की पहली ही बॉल पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब आउट हो गए. अगले ओवर में मोहम्मद हारिस भी पवेलियन लौट गए. फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने कुछ ओवरों तक अच्छी बल्लेबाजी की. पॉवरप्ले तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने तोड़ा. फखर जमान के आउट होते ही पाकिस्तान की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. आखिर में शाहीन अफरीदी ने 16 बॉल पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया.
एशिया कप के इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को 128 रनों का टारगेट मिला. भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए. हालांकि भारत ने तेज शुरूआत की. शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज में दिखे. बड़ा शॉट खेलते हुए अभिषेक शर्मा आउट हो गए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 बॉल पर 31 रन बनाए. भारत के शुरुआती दो विकेट 41 रन पर गिर गए. इसके बाद भारत की पारी को कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने संभाला.
तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव शुरू में संभलकर खेले. एक बार सेट हो गए तो दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट मारने शुरू कर दिए. 10 ओवर में भारत 88 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर टिके रहे. 11वें ओवर में मोहम्मद नवाज को एक मौका मिला था. नवाज ने तिलक वर्मा का आसान कैच छोड़ दिया. उस समय तिलक वर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे थे. मोहम्मद नवाज तिलक वर्मा का विकेट नहीं ले पाए लेकिन अगले ओवर में सैम अयूब का शिकार बने. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 56 रनों की पार्टनरशिप हुई.
तिलक वर्मा के आउट होने के बाद शिवम दुबे कप्तान सूर्य कुमार यादव का साथ देने आए. सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे आखिर तक टिके रहे. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. शिवम दुबे ने 10 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्य कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब ने लिए.
कुलदीप यादव: भारत की जीत के सबसे बड़े फैक्टर कुलदीप यादव रहे. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस इनिंग में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान को कुलदीप यादव ने ही आउट किया. कुलदीप यादव के लगातार विकेट से पाकिस्तान की टीम संभल नहीं पाई.
अभिषेक शर्मा: भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरूआत से ही तेजी से रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 13 बॉल पर 31 रन बनाए. अभिषेक शर्मा की इस तेज पारी से पाकिस्तान को मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिला.
सूर्यकुमार यादव: भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक के साथ मिलकर टीम को संभाला. बाद में बड़े शॉट भी लगाए. इन खिलाड़ियों के अलावा भी कई इंडियन प्लेयर्स ने बड़ा रोल निभाया. इससे भारत पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत गया.