scorecardresearch

Asia Cup 2025: एशिया कप में सबसे बड़ी जीत भारत के नाम, इतने रनों से दर्ज की थी पाकिस्तान और हांगकांग पर जीत, जानें अन्य टीमों का हाल

Largest Victories in Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. आज हम आपको एशिया कप की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में बता रहे हैं. भारत सबसे बड़ी जीत के मामले में पहले स्थान पर है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान और हांगकांग पर बड़े रनों से जीत दर्ज की है.

Asia Cup (File Photo) Asia Cup (File Photo)
हाइलाइट्स
  • 9 सिंतबर से होगा एशिया कप 2025 का आगाज 

  • टीम इंडिया जीत के लिए पूरी तरह से तैयार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शुभारंभ 9 सिंतबर से होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच भी 14 सितंबर 2025 को टक्कर तय है. क्रिकेट प्रेमी एशिया कप के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं. टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी एशिया कप के हर मैच को जीतने के लिए तैयार है. आज हम आपको एशिया कप (ODI) की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में बता रहे हैं. भारत सबसे बड़ी जीत के मामले में पहले स्थान पर है. टीम इंडिया ने यह जीत हांगकांग पर दर्ज की थी. टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान को भी बड़े अंतर से हरा चुकी है. 

भारत ने हांगकांग को हराया था 256 रनों से 
1. एशिया कप में सबसे बड़ी जीत टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारत ने यह जीत हांगकांग पर दर्ज की थी.
2. पाकिस्तान के कराची में 25 जून 2008 को भारत ने पहले खेलते हुए हांगकांग के खिलाफ 375 रन बनाए थे. 
3. हांगकांग की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई. 
4. भारत ने यह मैच 256 रनों से जीत लिया. यह अब तक एशिया कप में सबसे बड़े रनों के अंतर से जीत है.

सम्बंधित ख़बरें

पाकिस्तान ने नेपाल पर दर्ज की थी जीत 
1. एशिया कप में सबसे बड़ी जीत के मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है. पाक ने यह जीत नेपाल पर दर्ज की थी.
2. 30 अगस्त 2023 को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच खेला गया था. 
3. कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने 343 रन बनाए थे. 
4. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने यह मैच 238 रनों से जीत लिया था.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी थी शिकस्त 
1. एशिया कप में सबसे बड़ी जीत के मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है. पाक ने यह जीत बांग्लादेश पर दर्ज की थी.
2. ढाका में 2 जून 2000 को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 321 रन बनाए थे. 
3. बांग्लादेश की टीम सिर्फ 88 रन पर ढेर हो गई. पाक ने बांग्लादेश पर 233 रनों से जीत दर्ज की थी. 

भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
1. एशिया कप में सबसे बड़ी जीत के मामले में चौथे स्थान पर भारत है. टीम इंडिया ने यह जीत पाकिस्तान पर दर्ज की थी.
2. श्रीलंका के कोलंबो में 10 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था मैच. 
3. भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारियों के दम पर 357 रन बनाए थे. 
4. भारतीय बॉलरों के आगे पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ढेर गई. भारत ने मैच 228 रनों से जीत लिया था.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर दर्ज की थी जीत 
1. एशिया कप में सबसे बड़ी जीत के मामले में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान है. पाक ने यह जीत बांग्लादेश पर दर्ज की थी.
2. बांग्लादेश के चटगांव में 29 अक्टूबर 1988 को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 285 रन बनाए थे. 
3. बांग्लादेश की पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई थी. पाकिस्तान ने इस मैच को 173 रनों से जीत लिया था. 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
9 सितंबरः अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबरः भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबरः पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबरः बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबरः श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबरः यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबरः पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबरः श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबरः भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल
1. 20 सितंबर, बी1 Vs बी2
2. 21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
3. 23 सितंबर, ए2 Vs बी1
4. 24 सितंबर, ए1 Vs बी2
5. 25 सितंबर, ए2 Vs बी2
6. 26 सितंबर, ए1 Vs बी1
7. 28 सितंबर, फाइनल