
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को पाक क्रिकेट टीम की कमान सौंपी है. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच पर टिकी हुई हैं.
एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-पाक मैचों के टिकटों की बिक्री आधिकारिक रूप से अभी नहीं हुई लेंकिन अभी से टिकटों के लिए 'मारामारी' शुरू हो गई. फर्जी वेबसाइटों पर लाखों के भाव में टिकट बेचे जा रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि एशिया कप टी-20 मुकाबले में भारत और पकिस्तान में से कौन सी टीम भारी है?
भारत-पाक मैच के टिकटों की भारी मांग
भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान से मैच खेलने की अनुमति दी गई है. टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़ंत एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाली है. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप के टिकटों की आधिकारिक तौर पर बिक्री शुरू नहीं की है. इसके बावजूद कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर टिकट उपलब्ध हैं और भारी कीमतों पर बेची जा रही हैं.
भारत-पाक मैच के टिकटों की भारी मांग है. ऐसे में टिकट ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपए तक की कीमत पर बिक रहे हैं. कई साइट्स पर टिकट 26,256 रुपए (AED 1100) से लेकर 15.75 लाख रुपए (AED 66,000) तक में लिस्ट किए गए हैं.फर्जी वेबसाइट्स पर भारत बनाम यूएई और भारत बनाम ओमान जैसे मैचों के टिकटें भी बिक रहे हैं. पाकिस्तान के मैचों के टिकट भी उपलब्ध हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों ने क्रिकेट फैंस को चेतावनी दी है कि वे इन फर्जी साइट्स से टिकट न खरीदें.
फर्जी साइट्स से न खरीदें टिकट
ACC ने क्रिकेट फैंस को चेतावनी दी है कि वो इन फर्जी वेबसाइट्स से टिकट न खरीदें. ईसीबी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद और ईसीबी को सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करना पड़ा, जिसमें फैंस को सलाह दी गई कि वे टिकट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदें, जब बिक्री शुरू हो. टिकटों की बिक्री अगले दो दिनों में शुरू होने की उम्मीद है.
एशिया कप 2025 में कब-कब हो सकती है भारत-पाक में भिड़ंत
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन बार टक्कर हो सकती है. पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सिंतबर को मैच खेला जाएगा. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को महामुकाबला होगा. यदि भारत-पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती हैं तो फिर 28 सितंबर 2025 को फाइनल में दोनों टीमों में टक्कर होगी.
टी-20 इंटरनेशलन मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी
1. टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी है.
2. भारत-पाक के बीच कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
3. टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 ही मैच जीत पाया है.
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का कैसा है रिकॉर्ड्स
1. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 में अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले गए हैं. दो में भारत को जीत मिली है जबकि एक मैच पाकिस्तान जीत सका है.
2. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान टी-20 मुकाबले का पहला मैच 27 फरवरी 2016 को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली थी.
3. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान टी-20 मुकाबले का दूसरा मैच 28 अगस्त 2022 को खेला गया था. भारत 5 विकेट से जीता.
4. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान टी-20 मुकाबले का तीसरा मैच 4 सितंबर 2022 को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
एशिया कप के वनडे मुकाबले में ऐसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड्स
1. भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 15 मैच खेले गए.
2. भारत ने 8 मैच जीते.
3. पाकिस्तान टीम 5 मैच जीती.
4. दो मैच बेनतीजा रहे.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंड बाई प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.