scorecardresearch

Asia Cup 2025: 8 टीमें... 19 मुकाबले... भारत और पाकिस्तान के बीच भी होगी टक्कर... बस एक क्लिक में जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी डिटेल्स

एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कुल 8 टीमें 19 मुकाबले खेलेगी. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर 2025 को होनी है. आज हम आपको एशिया कप से जुड़ी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Asia Cup (File Photo) Asia Cup (File Photo)
हाइलाइट्स
  • एशिया कप का 9 से 28 सितंबर 2025 के बीच होगा आयोजन

  • 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान में होगी भिड़ंत

Asia Cup in T20 Format: टीम इंडिया (Team India) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड से खेलने के बाद अब सीधे मैदान पर एशिया कप में उतरेगी. एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर 2025 तक होना है. फाइनल मैच 28 सितंबर से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह एशिया कप का 17वां संस्करण है. इस बार मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पास है. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी अहम है. 

एशिया कप 2025 की इस प्रकार हैं टीमें: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग. इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी स्थित शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

8 टीमों को बांटा गया है दो ग्रुपों में 
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान,
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग.

सम्बंधित ख़बरें

ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड
एशिया कप 2025 में दो चरण होंगे. पहले ग्रुप चरण के मैच होंगे. उसके बाद दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां चार टीमें हर टीम से एक-एक मैच खेलेगी. फिर अंत में जो दो टीमें सुपर 4 की अंक तालिका में शीर्ष पर रहेंगी वे एक-दूसरे से फाइनल मैच में भिड़ेंगी. 

टी-20 एशिया कप में भारतीय टीम कब-कब खेलेगी मैच
10 सितंबरः भारत बनाम यूएई, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
19 सितंबरः भारत बनाम ओमान, शेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी

... तो तीन बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत
यदि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल तक पहुंचते हैं तो फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीन मुकाबले तक देखने को मिल सकते हैं. पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में, दूसरा मुकबाल सुपर 4 में और तीसरा फाइनल मैच में.

कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में ये दोनों महान खिलाड़ी इस साल एशिया कप में नहीं दिखेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही एशिया कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. हालांकि, एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

अभी तक सिर्फ दो बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है एशिया कप 
आपको मालूम हो कि एशिया कप अभी तक सिर्फ दो बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है. टी-20 फॉर्मेट में पहली बार यह टूर्नामेंट साल 2016 में और दूसरी बार साल 2022 में खेला गया था. अब तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में साल 2025 में एशिया कप होने वाला है. साल 2016 में टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा जमाया था. भारतीय टीम को साल 2022 में एशिया कप को जितने में सफलता नहीं मिल सकी. शुरुआत में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस प्रदर्शन को फाइनल मैच तक कायम नहीं रख सके.

ग्रुप स्टेज में टॉप प्रदर्शन के चलते भारत सुपर-4 स्टेज में पहुंचा, लेकिन सुपर-4 राउंड में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार गया. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया को हार मिली. इन दो लगातार हारों ने भारत की फाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था. भारतीय टीम सुपर-4 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना पाई. फाइनल मुकाबला श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता था.