scorecardresearch

Australia Open 2026: ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस साल चैंपियन को कितना मिलेगा इनाम

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की पुरस्कार राशि में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. इस बार इनाम की रकम में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस साल इनाम की कुल रकम 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर है. अगर इसे भारतीय करेंसी में बदलें तो करीब 6 अरब 75 करोड़ रुपए का इनाम इस टूर्नामेंट में दांव पर होगा.

Australia Open 2025 women’s champions (Photo/australianopen) Australia Open 2025 women’s champions (Photo/australianopen)

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने प्राइज मनी में बड़ा बदलाव किया गया है. इस साल पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस साल प्राइज मनी 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की गई है. जबकि पिछले साल ये रकम 96.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है.

चैंपियन को कितना मिलेगा इनाम?
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के लिए कुल इनाम की राशि 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है. अगर इसे भारतीय करेंसी में बदला जाएगा तो यह करीब 6 अरब 75 करोड़ रुपए होगी. मेंस और विमेंस सिंगल खिताब विनर्स को 41.5 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे. इसका मतलब है कि चैंपियन को 2.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. पिछले साल ये रकम 2.35 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर थी.

उपविजेताओं को मिलेगी कितनी रकम?
उपविजेताओं को 2.15 मिलियन और सेमीफाइनल खेलने वालों को 1.25 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलेंगे. क्वलिफाइंग टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले सभी एकल और युगल खिलाड़ियों को न्यूनतम 10 फीसदी की बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. मेन ड्रॉ के पहले राउंड में बाहर होने वाले प्लेयर्स को 150000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलेंगे.

पिछले साल कितना मिला था इनाम-
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में इनाम की राशि 96.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी. इसका मतलब है कि पिछले साल इनाम की रकम 584 करोड़ रुपए थी. पिछले साल चैंपियंस को 25.13 करोड़ रुपए इनाम मिला था. जबकि उपविजेताओं को 13.02 करोड़ रुपए मिले थे. सेमीफाइनल खेलने वालों को 7.57 करोड़ रुपए मिले थे.

ICC T20 वर्ल्ड कप से कितना ज्यादा है इनाम?
इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फरवरी महीने में होने जा रहा है. इसका आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए कुल प्राइज मनी 13.5 मिलियन डॉलर रखी गई है. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: