महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
Dhoni's first six: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. धोनी ने 15 साल के क्रिकेट करियर में जो रिकार्ड्स कायम किए हैं, उनकी बराबरी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. वे अकेले इंडियन कैप्टन हैं, जिन्होंने टीम को पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बनाया था. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर धोनी ने अपना पहला छक्का और शतक कब मारा था.
धोनी का पहला शतक
MS Dhoni ने 23 दिसंबर 2004 को अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन साल 2005 में 4 महीने के बाद उनके बल्ले से पहला शतक निकला था. साल 2005 मे 5 अप्रैल के दिन एमएस धोनी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में पाक गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए थे और पारी में 19 चौके और छक्के जड़े थे. उनका ये अंदाज देख पब्लिक हैरान रह गई थी. इस मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन चौथे ही ओवर में सचिन तेंदुलकर आउट हो गए थे. ऐसे में नंबर तीन पर एमएस धोनी आए थे.
धोनी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 4 छक्के लगाए. ये उनके एकदिवसीय करियर का पहला शतक था। उनके शतक के जरिए भारत ने 9 विकेट पर 356 रन बनाए. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहिद अफरीदी और मोहम्मद सामी को हराया गया था.
धोनी का पहला छक्का
धोनी का पहला छक्का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में उनके वनडे डेब्यू मैच में आया था. लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध और लोगों के दिल को छू लेने वाला छक्का 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ लगा था, जिसने भारत को विश्व विजेता बनाया था. इसके अलावा उन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 118 मीटर का एक और लंबा छक्का भी मारा था.
सबसे ज्यादा मैचों में छक्के लगाकर मैच फिनिश किया
बेस्ट फिनिशर धोनी ने सिक्स के साथ सबसे ज्यादा 9 वनडे मैचों को फिनिश किया है. ऐसा करने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं. यदि ओवरऑल सिक्स की बात करें, तो धोनी ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) के 538 मैच में 359 सिक्स लगाए हैं. वर्ल्ड की इस लिस्ट में वे 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: