scorecardresearch

IPL 2026 ऑक्शन से 75 प्रतिशत खिलाड़ी बाहर, सिर्फ 350 को मिली जगह... जानें क्या है BCCI का बड़ा फैसला

अब सिर्फ 350 खिलाड़ियों के नाम को ऑक्शन के लिए अंतिम लिस्ट में जगह मिली है, जिनमें 35 नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

हाइलाइट्स
  • सिर्फ 350 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया

  • क्विंटन डी कॉक को मिली जगह

  • क्यों किया गया बड़ा बदलाव?

भारत के क्रिकेट नियंत्रक बोर्ड ने 2026 के इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की मिनी-नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लंबी सूची जारी की थी जिसमें भारी बदलाव कर दिया गया है. शुरुआत में करीब 1,355 से 1,390 खिलाड़ियों के नाम को ऑक्शन के लिए दर्ज किया गया था, लेकिन अब उसमें से लगभग 75 प्रतिशत खिलाड़ियों के नामों को लिस्ट से हटा दिया गया और सिर्फ 350 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है. इस नए शॉर्टलिस्ट में 35 खिलाड़ियों के सरप्राइज नामों को भी जगह दी गई है, जिनके नाम पहले लिस्ट में नहीं थें. इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक के नाम को भी जगह दी गई है जिसके बाद क्रिकेट जगत में इस नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

क्विंटन डी कॉक को मिली जगह
इन नए नामों में सबसे चर्चा में है दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक. हालांकि किसी कारण इनका नाम पहली सूची में नहीं था. लेकिन एक फ्रेंचाइजी के रिक्वेस्ट के बाद उन्हें फिर से लिस्ट में शामिल किया गया. क्विंटन ने साल 2023 में वनडे विश्व कप के वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, बाद में हालांकि उन्होंने अपना यह फैसला वापस ले लिया. सितंबर 2025 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी 20 मैचेस खेलें.  

ऑक्शन की तारीख और नीलामी प्रक्रिया
BCCI ने बताया है कि ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को UAE के एतिहाद एरीना, अबू धाबी में होगा. यह ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. 
नए ढांचे के मुताबिक सबसे पहले कैप्ड प्लेयर की बोली लगेगी, जिसमें बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, फास्ट बॉलर और स्पिनर शामिल होंगे. उसके बाद अनकैप्ड प्लेयर की बोली लगना शुरू होगी.

क्यों किया गया बड़ा बदलाव?
BCCI और फ्रेंचाइजियों, दोनों ने मिलकर फैसला किया कि ऑक्शन सूची को कम करना बेहतर रहेगा. ताकि बोली प्रक्रिया अधिक नियंत्रित और कॉम्पिटेटिव हो सके. हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को पहले ही हटा देना, ताकि टीमों के लिए सही विकल्प चुनना आसान और साफ हो जाए. 35 नए नाम जोड़ने का मतलब है कि फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों को फिर से मौका देने का फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें