Rivaba Jadeja helping girl child
Rivaba Jadeja helping girl child क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा, दोनों ही अक्सर लोगों का मदद करते हुए नजर आते हैं. समाज सेवा का भाव जडेजा दंपत्ति को खास बनाता है. समय-समय पर वह कुछ न कुछ ऐसा काम करते हैं जिससे लोगों का मदद हो. इस बार अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.
सिलेब्रेटी हो या क्रिकेटर, अक्सर लोग अपने बच्चों के जन्मदिन पर बड़ी पार्टियां करते हैं. लेकिन रविंद्र और रीवाबा ने कुछ ऐसा किया कि आप भई वाह-वाह करने लगेंगे. दरअसल, अपनी बेटी निध्याना के 5वें जन्मदिन के मौक़े पर 101 बेटियों के अकाउंट खुलवाए और सभी के खातों में 11-11 हजार रुपए जमा कराए.
बेटी के जन्मदिन को बनाया यादगार
रिवाबा जडेजा ने इन बच्चियों के अकाउंट सरकारी योजना सुकन्या समृद्धि के तहत खुलवाए. रिवाबा के मुताबिक़ इस योजना के तहत उन्हें ने 101 बेटियों के नाम पर ये अकाउंट खुलवाए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन को यादगार बनाने का प्रयास किया है. उनकी मानना है कि उनकी बेटी के जन्मदिन की खुशई दूसरी बच्चियों और उनके परिवारों को अब सालों-साल रहेगी.
आगे चलकर ये पैसे इन बच्चियों के भविष्य को संवारने के काम आएंगे. रवीबा जडेजा लगातार समाज सेवा से जुड़े काम करती रहती हैं. अपने परिवार की खुशियों को वह सबसे साथ मनाती हैं.