scorecardresearch

DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में बिके वीरेन्द्र सहवाग के दोनों बेटे, जानिए किस टीम ने कितने लाख में खरीदा?

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के दोनों बेटों को ऑक्शन में कई लाख रुपए में खरीदा गया है. इसके अलावा विराट कोहली के भतीजे को भी नीलामी में खरीदा गया है.

Virendra Sehwag Sons in DPL 2025 Auction (Photo Credit: Instagram/Virendra Sehwag) Virendra Sehwag Sons in DPL 2025 Auction (Photo Credit: Instagram/Virendra Sehwag)
हाइलाइट्स
  • DPL के दूसरे सीजन के लिए हुआ ऑक्शन

  • सहवाग के दोनों बेटों पर पैसों की बारिश

  • 12 लाख रुपए में बिके सहवाग के दोनों बेटे

वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने बल्ले से कमाल किया है. अब वीरेन्द्र सहवाग के बेटे उनकी विरासत को संभाल रहे हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के ऑक्शन में वीरेन्द्र सहवाग के दोनों बेटों पर पैसों की बारिश हुई है. दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारी हो चुकी है.

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन के लिए 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगी. दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत, दिग्वेश राठी, सुयश शर्मा और सिमरजीत जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. वीरेन्द्र सहवाग के दोनों बेटों के अलावा विराट कोहली के भतीजे भी डीपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे.

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार डीपीएल के दूसरे सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. डीपीएल के ऑक्शन में वीरेन्द्र सहवाग के बेटों के समेत कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. वीरेन्द्र सहवाग के बेटों को किस टीम ने खरीदा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

सहवाग के बेटों पर पैसों की बारिश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के बेटों को डीपीएल ऑक्शन में 12 लाख रुपए में खरीदा गया है. सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को नीलामी में 8 लाख रुपए में खरीदा. वहीं छोटे बेटे वेदांत सहवाग 4 लाख रुपए में बिके. डीपीएल की नीलामी में पहले वेदांत सहवाग का नाम आया लेकिन वो अनसोल्ड रहे. बाद में आर्यवीर सहवाग के लिए ऑक्शन में होड़ देखने को मिली.

आर्यवीर सहवाग के लिए ऑक्शन में कई टीमों ने बोली लगाई. कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर भी देखने को मिली. आखिर में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 17 साल के बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को 8 लाख रुपए में खरीदा. शुरुआत में वेदांत अनसोल्ड रहे थे लेकिन बाद में स्पिनर वेदांत सहवाग को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 4 लाख रुपए में खरीदा.

वीरेन्द्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलते हैं. आर्यवीर सिंह अपने पिता की तरह विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 2024 में आर्यवीर सहवाग ने मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी खेली थी. इस इनिंग के बाद सोशल मीडिया पर आर्यवीर सहवाग की तारीफ भी की थी.

सबसे महंगा खिलाड़ी
दिल्ली प्रीमियर लीग में विराट कोहली का भतीजा भी खेलता हुआ दिखाई देगा. कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपए में खरीदा है. डीपीएल 2025 ऑक्शन में सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सिमरजीत सिंह को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में खरीदा. वहीं स्पिनर दिग्वेश राठी को दिल्ली सुपरस्टार ने 38 लाख रुपए में खरीदा. दिग्वेश राठी इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL में केकेआर की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपए में खरीदा है. इशांत शर्मा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 13 लाख रुपए में खरीदा. वहीं यश धुल को दिल्ली किंग्स ने 15 लाख रुपए में खरीदा. नवदीप सैनी को 10 लाख रुपए में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

कब शुरू होगा DPL?
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस बार दो नई टीमों को शामिल किया गया है. डीपीएल 2025 में दो नई टीमें आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, पुरानी दिल्ली, वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स फ्रेंचाइजी पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं.

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. फिलहाल, डीपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. नीलामी पूरी होने के बाद जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. डीपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत समेत 8 खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया है.