scorecardresearch

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में इस तेज गेंदबाज की वापसी... जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे तो किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता...जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

India vs England Test Match: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए जहां अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे. आइए जानते हैं बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी की छुट्टी होगी?

Jasprit Bumrah (File Photo: PTI) Jasprit Bumrah (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच

  • भारतीय टीम इस मैच को जीत सीरीज में 2-1 से लेना चाहेगी बढ़त

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार वापसी की है. पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी हैं.

इस सरीजी का तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई 2025 से लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी हो सकता है. जसप्रीत बुमराह की वापसी की पूरी उम्मीद है. उधर, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं इंग्लैंड की टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल और भारतीय टीम में बुमराह की वापसी होती है तो किस खिलाड़ी का पत्ता कटना लगभग तय है?
  
बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट मैच में दिया गया था आराम 
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह जरूर खेलेंगे. अब सवाल उठता है कि बुमराह के आने के बाद प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा. आपको मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह हेडिंग्ले टेस्ट के बाद एजबेस्टन टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. उन्हें आराम दिया गया था. अब वह तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. 

बुमराह के आने पर कौन होगा बाहर 
जसप्रीत बुमराह के टीम में आने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.  प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे. इस दौरान वह काफी महेंगे साबित हुए थे. एजबेस्टन टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 1 विकेट ले सके थे. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कटना तय है.

सम्बंधित ख़बरें

आकाश दीप सिंह का शानदार प्रदर्शन
आकाश दीप सिंह को बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. आकाश दीप ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल उन्हें बाहर करने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे.

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह, आकाश दीप सिंह के साथ मोहम्मद सिराज करेंगे. सिराज ने भी एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाया था. सिराज ने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में सिराज और आकाश दीप की जोड़ी का लॉर्ड्स में खेलना तय है. दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नितीश रेड्डी को तीसरे टेस्ट मैच में भी चौथे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल रखा जा सकता है. उधर, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट में बने रहेंगे. 

इंग्लैंड टीम में एटकिंसन की वापसी 
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है. आपको मालूम हो कि एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के विरुद्ध नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. इसके चलते वह भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. टेस्ट मैच में 27 साल के एटकिंसन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 22.30 की औसत से 55 विकेट लिए हैं. इस दौरान गस एटकिंसन तीन बार पांच विकेट हॉल लिया है. एक बार उन्होंने मैच में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप सिंह.  

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम 
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.