
England Cricket: इंग्लैंड के महान फॉस्ट बॉलर जेम्स एंडरसन अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स में चल रहा पहला टेस्ट मैच जेम्स एंडरसन का आखिरी इंटरनेशनल मैच है. इसके बाद एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे.
जेम्स एंडरसन ने आखिरी मैच में अब तक एक विकेट ले लिया है. जेम्स एंडरसन दुनिया के इकलौते फास्ट बॉलर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं. अपने फेयरवेल मैच से पहले जेम्स एंडरसन ने इंटरव्यू में इंडियन क्रिकेट टीम के महान बैटर सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया.
इंटरव्यू के दौरान एंडरसन से पूछा गया कि किस बैटर के खिलाफ बॉलिंग करना मुश्किल रहा. जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. एंडरसन ने कहा कि उनके करियर में सचिन तेंदुलकर बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं.
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर रिकार्ड से भरा हुआ है. आइए जेम्स एंडरसन के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
इंटरनेशनल करियर
41 साल के जेम्स एंडरसन अपने करियर का 188वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. एंडरसन अब तक टेस्ट मैच में 701 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट क्रिकट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में जेम्स एंडरसन तीसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800 और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 विकेट लिए हैं.
जेम्स एंडरसन को प्यार से जिमी बुलाते हैं. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे में 269 विकेट लिए हैं. वहीं जिमी ने 19 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं. जेम्स एंडरसन ने 19 टी-20 मैच में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
क्रिकेट की शुरूआत
एंडरसन ने छोटी उम्र में ही बर्नले क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र में एंडरसन लंकाशॉयर लीग में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे. 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी में जेम्स एंडरसन ने लंकाशायर के लिए सफोल्फ के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू किया था. एंडरसन 2003 में काउंटी में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के बॉलर बन गए थे.
2004 में एंडरसन ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के पिता ने एंडरसन को चैंपियनशिप क्रिकट में खेलते हुए देखा था. एक दिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जेम्स एंडरसन को एक कॉल आई. एंडरसन को इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए बुलाया गया.
जेम्स एंडरसन ने 2002 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए डेब्यू वनडे मैच खेला. एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में धाक जमाई और बड़-से बड़े क्रिकेटर को अपनी खतरनाक बॉलिंग से परेशान किया.
रिकॉर्ड्स
- जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले की क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टेस्ट मैच भारत के सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं.
- एंडरसन एक क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं. जिमी ने लॉर्ड्स में 120 विकेट लिए हैं.
- जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 39,877 गेंद फेंकी हैं.
- एंडरसन सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है.
- जिमी दुनिया के इकलौते फॉस्ट बॉलर हैं जिन्होंने 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
- जेम्स एंडरसन उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रन, 50 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा कैच पकड़े हैं.
पर्सनल लाइफ
जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ था. जेम्स एंडरसन का पूरा नाम जेम्स माइकल एंडरसन है. 2006 में एंडरसन ने डेनिएला लॉयड से शादी की. जेम्स एंडरसन की दो बेटियां भी हैं. बचपन से एंडरसन का मन पढ़ाई के बजाय क्रिकेट में ज्यादा लगता था.