scorecardresearch

First ODI between India and New Zealand: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया

वनडे सरीजी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने शिखर धवन के नेतृत्व में 307 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था. श्रेयस ने 80 रन और शिखर ने 72 रन की पारी खेली थी.

भारत और न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान भारत और न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने शिखर धवन के नेतृत्व में 307 रनों का दिया था लक्ष्य

  • श्रेयस ने 80 रन और शिखर ने 72 रन की पारी खेली थी

वनडे सरीजी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने शिखर धवन के नेतृत्व में 307 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था. श्रेयस ने 80 रन और शिखर ने 72 रन की पारी खेली थी.भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच इडेन पार्क ऑकलैंड में खेला गया. 

भारतीय वनडे टीम में ये हैं शामिल 
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद.

न्यूजीलैंड वनडे टीम में ये हैं
केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी.