scorecardresearch

IND vs SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 आज, डरबन में किसका बजेगा डंका, दोनों टीमों का कैसा है रिकॉर्ड्स? जानिए पिच का मिजाज

घर में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका से भिड़ने उसकी सरजमीं पर पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी-20 का पहला मैच किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के जड़े थे.

IND vs SA 1st T20 IND vs SA 1st T20
हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को पटकनी दे चुका है भारत 

  • सूर्या की कप्तानी में खिलाड़ियों के हौसले बुलंद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार (10 दिसंबर) को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स से लेकर पिच रिपोर्ट के बारे में...

टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वनडे विश्वकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी. अब युवा टीम लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके देश में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जबकि वनडे में उसने एक सीरीज जीती है. वहीं, टी-20 में तीन मैचों की एकमात्र सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है. 

उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों की परीक्षा
दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचें हमेशा भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेती रही हैं. यही कारण है कि टेस्ट और वनडे में आठ-आठ सीरीज खेलने के बावजूद भारत को सिर्फ 2017-18 की एक वनडे सीरीज में 5-1 से सफलता मिली है. इसके विपरीत टी-20 में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा है. 2018 में वहां तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने से पहले दोनों देशों के बीच एक-एक मैच के तीन टी-20 मैच हुए थे. टीम इंडिया दो और अफ्रीकी टीम एक में जीतने में सफल हुई थी. 2007 के टी-20 विश्वकप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. यह विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था.

तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग है किंग्समीड स्टेडियम
डरबन की किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम का विकेट पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के मुफीद होता है. यहां पेसर्स को उछाल मिलता है. यह दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक है. यह विकेट तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग के समान है. हालांकि यहां रन भी खूब बनते हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है. 

क्या कहते हैं आंकड़े
डरबन के इस मैदान पर अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, चेज करने वाली टीम ने 9 मैचों में मैदान मारा है. पहली पारी में औसतन स्कोर इस मैदान पर 153 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 135 का है. हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे. भारत ने डरबन में 4 टी-20 मैच खेले हैं और चारों जीते हैं. भारतीय टीम इस विकेट पर इंग्लैंड के खिलाफ 218 रन बना चुकी है जबकि टीम इंडिया का यहां लोएस्ट टोटल 141 रन रहा है.

कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टी-20 मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के पहले टी-20 मैच को लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. यहां आप हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री सुन सकते हैं. अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. मोबाइल बिना किसी प्लान के भी यानी यूजर्स फ्री में मुकाबले देख सकते हैं.

वेदर रिपोर्ट
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक डरबन में मैच वाले दिन यानी 10 दिसंबर को बारिश के 60 प्रतिशत आसार हैं. इसका मतलब है कि खेल में बारिश व्यवधान डाल सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि शाम के समय तापमान 20 डिग्री से नीचे आने की संभावना है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स.

साउथ अफ्रीका दौरे 2023-2024 का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

सूर्या सफल रहे तो होंगे टी-20 में भविष्य के नियमित कप्तान
सूर्यकुमार यादव टी-20 में 360 डिग्री क्रिकेटर की पदवी पा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई, जिस पर वह खरे उतरे. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का कप्तान बनाकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि वह टीम के भविष्य के कप्तान हैं. अगले वर्ष टी-20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा का टी-20 के साथ बने रहना मुश्किल होगा.