

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सिंतबर से भारत के गुवाहाटी में होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सारे मैच 4 शहरों में खेले जाएंगे. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में कई ऐसी खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. ये खिलाड़ी क्रिकेट अलावा दूसरे खेलों में भी चैंपियन हैं. इसमें भारत की खिलाड़ी भी शामिल हैं. चलिए आपको दुनिया के ऐसी ही महिला खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो क्रिकेट अलावा दूसरे खेलों में भी चैंपियन हैं.
एलिस पेरी-
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर प्लेयर एलिस पेरी क्रिकेट के अलावा फुटबॉल की भी अच्छी खिलाड़ी हैं. पेरी ने 16 साल की उम्र में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 फुटबॉल मैच खेले हैं. पेरी ने फीफी महिला वर्ल्ड कप 2011 में भी खेल चुकी हैं. पेरी ने क्रिकेट में 2-2 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रही हैं.
सोफी डिवाइन-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सोफी डिवाइन भी अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं. सोफी क्रिकेट के साथ हॉकी भी खेलती हैं. सोफी न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम की भी सदस्य रही हैं. हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया. सोफी को कई दफा बिना हेलमेट के बैटिंग करते देखा गया है.
तजमिन ब्रिट्स-
दक्षिण अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स भी एक ऐसी क्रिकेटर हैं, जो जैवलिन थ्रो की भी अच्छी खिलाड़ी हैं. ब्रिट्स ने साल 2012 ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के लिए क्वालिफाई किया था. ब्रिट्स ने साल 2018 में क्रिकेट की तरफ रूख किया. तजमिन ब्रिट्स 2 बार टी20 वर्ल्ड कप की रनर-अप टी का हिस्सा रही हैं.
सूजी बेट्स-
न्यूजीलैंड की बेहतरीन प्लेयर में सूजी बेट्स की गिनती होती है. सूजी बेट्स क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल भी अच्छा खेलती हैं. उन्होंने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में बास्केटबॉल टीम का हिस्सा रहीं. बेट्स साल 2013 और 2016 में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी हैं.
अलाना किंग-
ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग टेनिस और क्रिकेट दोनों खेलती हैं. क्रिकेट से पहले किंग टेनिस खेलती थी. साल 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में वे बॉल किड भी रहीं. किंग सॉफ्टबॉल और बेसबॉल भी खेलती हैं. हालांकि उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
जेमिमा रोड्रिग्स-
भारत की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स भी अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं. जेमिमा महाराष्ट्र की अंडर-17 और अंडर-19 हॉकी टीम का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा वो राज्य लेवल पर बास्केटबॉल और फुटबॉल टीम का हिस्सा रही हैं. फिलहाल वो टीम इंडिया का स्थाई सदस्य हैं. साल 2018 मों जेमिमा को बीसीसीआई ने सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला क्रिकेटर का खिताब दिया था.
प्रतिका रावल-
प्रतिका रावल दिल्ली की रहने वाली हैं और टीम इंडिया की सदस्य हैं. प्रतिका क्रिकेट के साथ बास्केटबॉल की अच्छी प्लेयर हैं. उन्होंने बास्केटबॉल में स्कूल नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. हालांकि उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया.
ये भी पढ़ें: