scorecardresearch

India Asia Cup Final Appearances: एशिया कप में भारत का जलवा! 12वीं बार टीम इंडिया पहुंची फाइनल में, 16 में से 8 बार जमा चुकी है खिताब पर कब्जा, अब नौवीं बार कप घर लाने की तैयारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत का शानदार सफर जारी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. इस तरह से भारत एशिया कप में 12वीं बार फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम अभी तक 8 बार एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है और अब नौवीं बार कप को घर लाने की तैयारी है. 

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत चुकी है लगातार 5 मैच

  • अभी 28 सितंबर को भारतीय टीम खेलेगी फाइनल मैच

Team India in Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में यूएई में हो रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का शानदार सफर जारी है.  भारतीय टीम लगातार 5 मैच जीत चुकी है. 

टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. इस तरह से भारत एशिया कप में 12वीं बार फाइनल में पहुंचा है. 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाना है. भारतीय टीम का अभी तक 16 बार खेले जा चुके एशिया कप में दबदबा रहा है. टीम इंडिया सबसे अधिक कुल 8 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. अब नौवीं बार कप घर लाने की तैयारी है. सूर्यकुमार की सेना जिस बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है, उससे लगता है कि मौजूदा चैंपियन भारत अपने खिताब की बचाव करने में सफल रहेगा. 

भारतीय टीम से आगे कोई नहीं 
टीम इंडिया की एशिया कप में हमेशा दबदबा रहा है. जीत के मामले भारत से आगे कोई भी टीम नहीं है. एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और 1984 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. भारत ने साल 1984, 1988, 1999 और 1995 में एशिया कप पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया 1997, 2004 और 2008 में उप विजेता रही थी. 

सम्बंधित ख़बरें

इसके बाद भारतीय टीम ने फिर 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. इस तरह से टीम इंडिया एशिया कप 8 बार जीत चुकी है. श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान टीम ने 2 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है. एशिया कप पर कब्जा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा कोई भी टीम नहीं कर सकी है. श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है. इस टीम ने सभी 16 संस्करणों में भाग लिया है. इसके बाद भारत और बांग्लादेश का नंबर आता है. दोनों टीमों ने 15-15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. 

एशिया कप की विजेता टीम
1. एशिया कप 1984 (वनडे फॉर्मेट): टीम इंडिया
2. एशिया कप 1986 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
3. एशिया कप 1988 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
4. एशिया कप 1990-91 (वनडे फॉर्मेट): टीम इंडिया
5. एशिया कप 1995 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
6. एशिया कप 1997 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
7. एशिया कप 2000 (वनडे फॉर्मेट): पाकिस्तान टीम
8. एशिया कप 2004 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
9. एशिया कप 2008 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
10. एशिया कप 2010 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
11. एशिया कप 2012 (वनडे फॉर्मेट): पाकिस्तान टीम
12. एशिया कप 2014 (वनडे फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
13. एशिया कप 2016 (टी-20 फॉर्मेट): भारतीय टीम
14. एशिया कप 2018 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम
15. एशिया कप 2022 (टी-20 फॉर्मेट): श्रीलंका टीम
16. एशिया कप 2023 (वनडे फॉर्मेट): भारतीय टीम

...तो 41 साल बाद भारत और पाकिस्तान में हो सकती है टक्कर 
टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. उधर, फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है, जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी. यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में एक दुर्लभ संयोग बनेगा. एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान टीम पहली बार एक-दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. 1984 से 2025 तक एशिया कप के 16 संस्करण हुए हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं.

भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.