
India-Australia 2nd ODI Match: टीम इंडिया (Team India) पहले वनडे मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए तैयार है. यह मुकाबला 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड (Adelaide) में भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से भारत को हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला था. रोहित जहां 8 रन पर आउट हो गए थे, वहीं कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे.
अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये दोनों बल्लेबाज RO और KO एडिलेड में चौके और छक्कों की बारिश करेंगे. कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड रहा है, वहीं रोहित शर्मा का इस मैदान पर कोई खास रिकॉर्ड नहीं रहा है लेकिन हिटमैन ने दबाव में हमेशा शानदार वापसी की है. ऐसे में वह एक बार फिर से धमाल जरूर मचाएंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में खेला जाएगा.
विराट कोहली का ऐसा धांसू है एडिलेड में रिकॉर्ड
1. एडिलेड विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. वह इस समय एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
2. यहां पर विराट कोहली ने चार वनडे मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक शामिल हैं.
3. एडिलेड में विराट कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन है.
4. विराट कोहली ने टेस्ट में एडिलेड में पांच मैचों में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं.
एडिलेड में ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल में अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं.
2. रोहित शर्मा ने एडेलिड में खेले गए वनडे मैचों में 21.83 के औसत से 131 रन बनाए हैं.
3. इस मैदान पर वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले से न तो कोई शतक और न ही कोई अर्धशतक निकला.
4. एडिलेड में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 43 रनों का है.
रोहित शर्मा के नाम जड़ेगी यह खास उपलब्धि
रोहित शर्मा ने अभी तक 274 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.59 के औसत से 11176 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 998 रन हैं. यदि वह एडिलेड में 2 रन और बना देते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली के ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 804 रन हैं. इस तरह से कोहली 1000 के आंकड़े से 196 रन दूर हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 740 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि सचिन अब संन्यास ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.