scorecardresearch

India vs Australia Match: वनडे और टी-20 में भिड़ने के लिए टीम इंडिया ने भरी ऑस्ट्रेलिया की उड़ान, रोहित-विराट के साथ रवाना हुए शुभमन गिल, यहां जानें मैच का पूरा शेड्यूल

India Tour of Australia: भारतीय टीम वनडे और टी-20 में भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर चुकी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल भी रवना हुए हैं. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. बहुत दिनों के बाद रोहित और कोहली इस मैच में खेलते दिखेंगे. आइए मैच का पूरा शेड्यूल और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जानते हैं. 

Team India Team India

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवना हो चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों ने दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए.

इन खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. आपको मालूम हो कि वनडे की कप्तानी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को और टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गई है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी दिनों बाद दिखेंगे मैदान पर 
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी दिनों बाद खेलते दिखाई देंगे. आपके मालूम हो कि इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखे थे. रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारत ने इस साल मार्च में ICC टूर्नामेंट जीता था. आपको मालूम हो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. दोनों ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. 

टीम इंडिया कब-कब खेलेगी ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच
1. पहला वनडे: 19 अक्टूबर 2025, पर्थ
2. दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर 2025, एडिलेड
3. तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर 2025, सिडनी
4. भारतीय समय के अनुसार सभी मुकाबले सुबह के 9 बजे से शुरू होंगे.

टीम इंडिया कब-कब खेलेगी ऑस्ट्रेलिया से टी-20 मैच
1. पहला टी-20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
2. दूसरा टी-20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
3. तीसरा टी-20: 2 नवंबर, होबार्ट
4. चौथा टी-20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
5. पांचवां टी-20: 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
6. टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.

भारत के विरुद्ध शुरुआती दो टी-20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा.