scorecardresearch

IND vs WI  2nd Test: भारत फिर वेस्टइंडीज को हराने के लिए तैयार! जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच, कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

India vs West Indies 2nd Test Match: टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज को हराने के लिए तैयार है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. आइए जानते हैं कब व कहां देख सकते हैं मैच और कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

IND vs WI  2nd Test Match (Photo: PTI) IND vs WI  2nd Test Match (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 10 अक्टूबर से खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 

  • भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला  

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रन से जीत लिया था. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. आइए जानते हैं कब व कहां देख सकते हैं मैच और कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब होगा 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और खेल शाम तक जारी रहेगा.

कहां देख सकते हैं मैच 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. यदि आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा. मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी. मैच की कॉमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी में मिलेगी. 

कैसा रहेगा पिच का मिजाज  
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए एक अच्छी बल्लेबाजी पिच तैयार है. 
2. क्यूरेटर्स को उम्मीद है कि शुरुआती दो दिनों तक पिच से स्ट्रोक्स खेलने में मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच से धीमी टर्निंग मिलेगी. 
3. कोटला की पारंपरिक काली मिट्टी वाली सतह शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद करने के लिए जानी जाती है, लेकिन धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए अनुकूल होने लगती है. 
4. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए एक नई सेंटर पिच तैयार की गई है. मैच के शुरुआती हिस्से में बल्लेबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है.
5. कोटला ऐतिहासिक रूप से अपनी धीमी टर्निंग पिचों के लिए जाना जाता है, जहां खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर धीरे-धीरे खेल में आते हैं.
6. भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए संकेत मिल रहे हैं कि बल्लेबाज कम से कम तीसरे दिन के दोपहर के सत्र तक बल्लेबाजी सहजता से कर सकते हैं. 

दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, के. एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.