scorecardresearch

Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को Team India तैयार, बस इतना रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे Sachin Tendulkar और कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड

India vs Australia Match: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई से भिड़ने को तैयार है. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली सिर्फ 54 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Virat Kohli (File Photo: PTI) Virat Kohli (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज

  • वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा 19 अक्टूबर 2025 को 

IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने वाली है. वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को और टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

...तो कोहली बन जाएंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज 
आपको मालूम हो कि विराट कोहली टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ अब वनडे मुकाबले खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली 54 रन बनाते ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अभी वनडे में 14181 रन हैं. कोहली से आगे वनडे में रनों के मामले दो बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं. सचिन वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 463 वनडे मैचों में 18426 रन हैं. सचिन ने वनडे 49 शतक लगाए हैं.श्रीलंका के कुमार संगकारा ने वनडे में 14234 रन बनाए हैं. विराट कोहली के पास संगकारा से आगे निकलने का मौका है.  

वनडे में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर: 18426 रन.
2. कुमार संगकारा: 14234 रन.
3. विराट कोहली: 14181 रन.
4. रिकी पोंटिंग: 13704 रन.
5. सनथ जयसूर्या: 13430 रन.

कोहली तोड़ सकते हैं तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक विश्व रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने का मौका है. भारतीय सरजमीं पर कोहली 652 रन बनाते ही किसी एक देश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अभी यह रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर वनडे में 6976 रन बनाए हैं. इस मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने भारत में वनडे में 6325 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में 5521 रन बनाए हैं. 

एक देश में सर्वाधिक वनडे रन
1. सचिन तेंदुलकर: 6976 रन.    
2. विराट कोहली: 6325 रन.
3. रिकी पोंटिंग: 5521 रन.    

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन
1. सचिन तेंदुलकर: 34357 रन.    
2. विराट कोहली: 27599 रन.    
3. राहुल द्रविड़: 24064 रन.    
4. रोहित शर्मा: 19700 रन.    

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा.

भारत के विरुद्ध शुरुआती दो टी-20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा.

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐसा है शेड्यूल
19 अक्टूबरः पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबरः दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबरः तीसरा वनडे, सिडनी
29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
31 अक्टूबरः दूसरा T20, मेलबर्न
2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन