
IND vs WI Test Series: एशिया कप 2025 पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर 2025 से होने जा रहा है.
पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोद स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. यह सीरीज न सिर्फ भारत के लिए बल्कि वेस्टइंडीज के लिए भी बेहद अहम रहने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में कैरेबियाई टीम को हराना होगा.
शुभमन गिल के हाथों में टीम इंडिया की कमान
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. आपको मालूम हो कि पहली बार भारतीय सरजमीं पर गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड दौरे पर ही उन्हें भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. उधर, वेस्टइंडीज टीम की कमान रोस्टन चेज के हाथों में होगी, जिन्हें हाल ही में कप्तान नियुक्त किया गया है.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) करेगा. यदि आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर जाना होगा. टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव मैच का प्रसारण होगा. वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने के लिए जियोहॉटस्टार (Jio Hotstar) पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी.
ऐसा है टीम इंडिया का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड
भारतीय टीम का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 23 टेस्ट में जीत मिली है जबकि वेस्टइंडीज को 30 मैचों में जीत मिली है. 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. आपको मालूम हो कि कैरेबियाई टीम ने 2002 के बाद से भारत के खिलाफ कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम 1983-84 से भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड
1. कुल 100 टेस्ट मैच
2. भारत जीता: 23 मैच
3. वेस्टइंडीज जीता: 30 मैच
4. ड्रॉ: 47 मैच
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.