
टीम इंडिया वनडे मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है. भारतीय चयनकर्ताओं ने शनिवार को टीम का ऐलान किया. इसमें रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इसके बावजूद उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 56 वनडे मैच खेले और 42 में जीत दर्ज की. रोहित आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 76 रहा है. आपको मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की.
क्यों नहीं सौंपी गई रोहित शर्मा को कप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम बिना मुकाबला गंवाए फाइनल तक पहुंची थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने 27 मैच जीते हैं और सिर्फ तीन गंवाए हैं. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि रोहित को कप्तानी क्यों नहीं सौंपी गई.
BCCI के रोहित को कप्तान नहीं बनाने के अपने कारण थे. बीसीआई 2027 विश्व कप के लिए गिल को कप्तान के रूप में तैयार करना चाहती है. गिल ने जून में भारत के इंग्लैंड दौरे पर रोहित से टेस्ट कप्तानी संभाली थी और अब उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी दे दी गई है. गिल अपनी ODI कप्तानी यात्रा की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में करेंगे, जहां पहला मैच 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा.
बेहतर है रिकॉर्ड
रोहित को 2021 के अंत में स्थायी वनडे कप्तान बनाया गया था, लेकिन रोहित इससे पहले भी 10 वनडे मैचों में कार्यवाहक कप्तान के रूप में कप्तानी कर चुके थे. भारत ने उनमें से आठ मैच जीते और दो हारे. कम से कम 10 मैचों में कप्तानी करने वाले किसी भी भारतीय पुरुष वनडे कप्तान के बीच रोहित शर्मा का जीत-हार का अनुपात सबसे अच्छा है. 42-12 के जीत-हार के रिकॉर्ड के साथ, यह अनुपात 3.5 है. इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिनका जीत-हार का अनुपात 2.407 है.
वनडे मैचों में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान
1. महेंद्र सिंह धोनी: टीम इंडिया के सबसे सफल वनडे कप्तानों में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर है. साल 2007-2018 के दौरान कुल 200 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 110 मैचों में जीत दर्ज की. 74 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 5 मैच टाई और 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन: वनडे के सबसे सफल कप्तानों में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं. साल 1990-1999 के दौरान कुल 174 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 90 मैचों में जीत दर्ज की. 76 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 2 मैच टाई और 6 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
3. सौरव गांगुली: वनडे के सबसे सफल कप्तानों में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. साल 1999-2005 के दौरान कुल 146 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 76 मैचों में जीत दर्ज की. 65 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
4. विराट कोहली: वनडे के सबसे सफल कप्तानों में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. साल 2013-2021 के दौरान कुल 95 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 65 में जीत दर्ज की. 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई और दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.
5. रोहित शर्मा: वनडे के सबसे सफल कप्तानों में पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा हैं. साल 2017-2025 के दौरान कुल 56 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 42 में जीत दर्ज की. 12 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.
6. राहुल द्रविण: 2000-2007 के दौरान कुल 79 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 42 मैचों में भारत को जीत मिली. 33 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
7. कपिल देव: 1982-1987 के दौरान कुल 74 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 39 मैचों में जीत दर्ज की. 33 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
8. सचिन तेंदुलकर: 1996-2000 के दौरान कुल 73 वनडे मैचो में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें 23 मैचों में जीत दर्ज की. 43 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 1 मैच टाई और 6 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐसा है शेड्यूल
19 अक्टूबरः पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबरः दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबरः तीसरा वनडे, सिडनी
29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
31 अक्टूबरः दूसरा T20, मेलबर्न
2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन