scorecardresearch

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल, जडेजा और ध्रुव ने ठोका शतक... टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

India vs West Indies 1st Test Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. केएल राहुल के शतक के बाद ध्रुव जुरैल और रवींद्र जडेजा भी शतक ठोक चुके हैं. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने कौन से रिकॉर्ड्स बनाए हैं? 

KL Rahul, Ravindra Jadeja and Dhruv Jurel (Photo: PTI) KL Rahul, Ravindra Jadeja and Dhruv Jurel (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • केएल राहुल ने 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से बनाए 100 रन 

  • रवींद्र जडेजा 176 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रन बनाकर हैं नाबाद 

  • ध्रुव जुरैल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से बनाए 125 रन 

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. अभी तक इस मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी केएल राहुल, ध्रुव जुरैल और रवींद्र जडेजा शतक लगा चुके हैं.

भारतीय टीम को 286 रनों की मिली बढ़त
दूसरे दिन शुक्रवार (3 अक्टूबर) का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया 5 विकेट के नुकासन पर 448 रन बना चुकी है. इस तरह से भारतीय टीम 286 रनों की बढ़त ले ली है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन ही बना सकी थी. रवींद्र जडेजा 104 रन और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की तरफ से केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना कर 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. जुरैल ने 125 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रवींद्र जडेजा 176 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद हैं. शुभमन गिल ने 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए.

1. केएल राहुल ने कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे 
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 100 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का यह 11वां शतक था. राहुल ने अपने 11 शतकों में 9 शतक विदेशी मैदान पर और 2 शतक भारतीय मैदान पर बनाए हैं. इस शतक के साथ केएल राहुल ने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. राहुल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कोहली से आगे निकल गए हैं. केएल राहुल के WTC में अब कुल 6 शतक हो गए हैं. 

उधर, कोहली ने WTC में 5 शतक लगाए हैं. WTC में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल 9-9 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने का साथ केएल राहुल ने ओपनर के तौर पर टेस्ट शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे कर दिया. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने 10वां शतक लगाया है. रोहित शर्मा के नाम 9 शतक है. ओपनर के तौर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. केएल राहुल अब मुरली विजय 12 शतक, वीरेंद्र सहवाग 22 शतक और सुनील गावस्कर 33 शतक से पीछे हैं. 

2. जडेजा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 छक्के लगाए. इस तरह से जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एमएस धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के लगाए थे. जडेजा 129 पारियों में 80 छक्के लगा चुके हैं. अब जडेजा से आगे ऋषभ पंत (90 सिक्स), वीरेंद्र सहवाग (90 छक्के) और रोहित शर्मा (88 छक्के) हैं. जडेजा अभी क्रीज पर डटे हुए हैं. ऐसे में वह धोनी का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में पांच छक्के लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन के खिलाफ लगाए हैं. जडेजा से पहले साल 2006 में धोनी वेस्टइंडीज के डेव मोहम्मद के खिलाफ एक पारी में 6 छक्के लगाए थे. 

रवींद्र जडेजा यदि शनिवार को वारिकन के बॉलिंग पर दो और छक्के लगा देते हैं तो वह धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जडेजा ने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. विरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और पंत 4-4 बार एक पारी में 5 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. जडेजा ने नंबर 6 पर बैटिंग करके 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. जडेजा से पहले नंबर 6 पर बैटिंग करके वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, रवि शास्त्री, एमएस धोनी और रोहित शर्मा एक हजार टेस्ट रन बना सके हैं. जडेजा के अब टेस्ट में 6 शतक हो गए हैं. आपको मालूम हो कि रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. रवींद्र जडेजा 4000 टेस्ट रन से अब सिर्फ 10 रन दूर हैं. वे शनिवार को मैच में 4000 रन पूरे कर सकते हैं. जडेजा के नाम टेस्ट में 330 विकेट हैं. इस तरह से टेस्ट मैच में 4 हजार रन और 300+ विकेट लेने वाले जडेजा चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी ऐसा कपिल देव, ईयान बॉथम और डेनियल विटोरी ही कर सके हैं. 

3. ध्रुव जुरेल के नाम जुड़ी यह उपलब्धि 
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बैटिंग की. ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्क करियर का पहला शतक जड़ा. इस तरह से टेस्ट में शतक जड़ने वाले ध्रुव भारत के 12वें विकेटकीपर बन गए हैं. आपको मालूम हो कि विकेटकीपर विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा ने भी अपने करियर का पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. अब ऐसा करने वाले ध्रुव जुरेल पांच विकेटकीपर हो गए हैं. ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 रन की पारी खेली. यह उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन उनका बेस्ट स्कोर था.

4. गिल ने की गावस्कर की बराबरी
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रन बनाकर आउट हुए. अर्धशतक लगाकर गिल ने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली, दरअसल शुभमन गिल सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर कप्तानी के डेब्यू में 50 रन या उससे बड़ी पारी खेली है. गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 100 गेंदों में 5 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. उधर, सुनील गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 205 रनों की पारी खेली थी.

5. रोहित शर्मा से आगे निकले यशस्वी 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही यशस्वी जायसवाल सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके नाम एक उपलब्धि जुड़ गई. जायसवाल अब बतौर ओपनर 47 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 47 पारियों के बाद बतौर ओपनर अबतक कुल 2245 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 47 पारियों के बाद बतौर ओपनर 2215 रन बनाए थे. इस मामले में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 47 टेस्ट पारियों के बाद कुल 2506 रन बनाए थे. 

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन और जेडन सील्स.