
भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो गया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की. इस सीरीज को फतह करने के साथ भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके अलावा भी कई और रिकॉर्ड्स बनाए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका के प्वाइंट प्रतिशत में भी भारत को फायदा हुआ है. इस जीत के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही रहा, लेकिन उसका प्वाइंट प्रतिशत 55.56% से बढ़कर 61.904% हो गया है.
भारतीय टीम ने इस तरह जीता मैच
1. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की.
2. टीम इंडिया से यशस्वी जायसवाल (175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (129 रन) ने शतक लगाए.
3. जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी कुलदीप यादव की गेंदबाजी (5/82) के सामने 248 रन पर ढेर हो गई.
4. वेस्टइंडीज टीम ने अपनी दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (115 रन) और शाई होप (103 रन) के शतकों की बदौलत 390 रन बनाए.
5. भारत ने केएल राहुल के अर्धशतक (58*) से लक्ष्य हासिल कर लिया.
यशस्वी जायसवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
1. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन बनाए. यह जायसवाल का 7वां टेस्ट शतक रहा.
2. यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए.
3. यशस्वी जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 23 साल की उम्र में बतौर सलामी बल्लेबाज 7 शतक जड़े थे.
4. 23 साल की उम्र में जायसवाल से ज्यादा टेस्ट शतक वाले भारतीय बल्लेबाज सिर्फ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर 11 शतक हैं.
शुभमन गिल के नाम जुड़ी ये उपलब्धियां
1. पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी 196 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए.
2. यह गिल के टेस्ट करियर का कुल 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक रहा.
3. गिल का यह बतौर कप्तान 5वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही वह टेस्ट कप्तान बनने के पहले ही साल में 5 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
4. किसी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गिल ने अब विराट कोहली की बराबरी कर ली है.
5. विराट कोहली ने 2017 और 2018 में बतौर कप्तान पांच-पांच शतक लगाए थे. सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान 4 शतक लगाए हैं.
6. घरेलू टेस्ट मैचों में शुभमन गिल के टेस्ट करियर का 129 रन सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले गिल का भारतीय सरजमीं पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 128 रन का था, जो उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
7. शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 2826 रन हैं.
8. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने बाबर आजम और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
9. अब WTC में गिल के नाम 5 शतक हैं, जबकि रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बतौर कप्तान चार-चार सेंचुरी लगाई थीं. सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है, जिन्होंने बतौर कप्तान WTC में 8 बार शतक लगाया है.
भारत ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज को 2-0 से फतह कर टीम इंडिया ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत से पहले साउथ अफ्रीका के नाम लगातार 10 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था.
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
10 टेस्ट सीरीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25)
10 टेस्ट सीरीज: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (1998-24)
9 टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
8 टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
8 टेस्ट सीरीज: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में इंग्लैंड से आगे निकला भारत
1. ऑस्ट्रेलिया: 1158 जीत (2107 मैच)
2. भारत: 922 जीत (1916 मैच)
3. इंग्लैंड: 921 जीत (2117 मैच)
4. पाकिस्तान: 831 जीत (1735 मैच)
5. साउथ अफ्रीका: 719 जीत (1375 मैच)
घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया: 262 जीत
2. इंग्लैंड: 241 जीत
3. भारत: 122 जीत
4. साउथ अफ्रीका: 121 जीत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) की अंक तालिका में कौन सी टीमें किस स्थान पर
1 ऑस्ट्रेलिया: 3 मैच खेलाऔर तीनों में मिली जीत. अंक 36 और अंक प्रतिशत 1000
2. श्रीलंका: 2 मैच खेला, 1 में जीत और 1 मैच रहा ड्ऱॉ. अंक 16 और अंक प्रतिशत 66.670
3. भारत: 7 मैच खेला, 4 में जीत, 2 मैच में हार और 1 मुकाबला रहा ड्रॉ. अंक 52 और अंक प्रतिशत 61.904
4. इंग्लैंड: 5 मैच खेला, 2 में जीत, 2 मैच में हार और 1 मुकाबला रहा ड्रॉ. अंक 26 और अंक प्रतिशत 43.330
5. बांग्लादेश: 2 मैच खेला, 1 भी जीत नहीं, 1 में हार और 1 मैच रहा ड्रॉ. अंक 4 और अंक प्रतिशत 16.670
6. वेस्टइंडीज: 5 मैच खेला, पांचों मुकाबले में मिली हार. अंक 0 और अंक प्रतिशत 0.000