

एजबेस्टन में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर इंग्लैंड को हराया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. आकाशदीप ने टेस्ट करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया.
कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड का किला ढहा दिया है. भारत ने पहली बार इस मैदान पर फतह हासिल की है. आकाशदीप ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली इनिंग में पांच विकेट लिए. कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी जड़ी.
जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय टीम के बॉलिंग ने इग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. पहले मैच के बाद टीम इंडिया की बॉलिंग का काफी आलोचना हो रही थी. इस मैच में भारतीय टीम के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बर्मिंघम में जीत का सूखा खत्म कर दिया है.
मैच की कहानी
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पहला मैच लीड्स में हुआ. इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में एजबेस्टन में हुआ. इस मैदान पर टीम इंडिया ने टेस्ट में इंग्लैंड को कभी नहीं हराया था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रन बनाए. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली.
पहली पारी में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए. टीम इंडिया को 180 रनों की लीड मिल गई. भारतीय टीम ने दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित कर दी. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए. रविन्द्र जडेजा ने 69 रन बनाए. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की. इंग्लैंड 271 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत ने ये मैच 336 रनों से जीत लिया.
जीत के हीरो
शुभमन गिल- बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान शुभमन गिल ने मैच की दोनों पारी में सेंचुरी लगाई. गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन बनाए.
आकाश दीप- आकाश दीप को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था. दूसरे मैच में आकाश दीप जसप्रीत बुमराह की जगह पर गए. आकाश दीप ने मैच में बुमराह की कमी खलने नहीं दी. आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. बर्मिंघम टेस्ट में जीत में आकाश दीप का बड़ा रोल रहा.
मोहम्मद सिराज- आकाशदीप के अलावा बाकी बॉलर्स ने भी शानदार बॉलिंग की. मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दूसरे मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ मिलकर शानदार बॉलिंग की. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में पांच विकेट लिए.
रविन्द्र जडेजा- पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की काफी आलोचना हुई थी. बर्मिंघम में रविन्द्र जडेजा ने जीत में अहम रोल निभाया. दोनों पारियों में जडेजा ने गिल के साथ अच्छी पार्टनरशिप की. रविन्द्र जडेजा ने दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी. बॉलिंग में रविन्द्र जडेजा को इस मैच में 1 विकेट मिला. सधी बॉलिंग से जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव जरूर बनाया.