IND vs ENG Old Trafford Test: इंग्लैंड के जिस मैदान पर टीम इंडिया कभी नहीं जीती, क्यों है बेहद स्पेशल? मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के बारे में जानिए सब कुछ
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को शुरू हो जाएगा. मैनचेस्टर में भारत कभी जीत नहीं मिली. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
Old Trafford Cricket Ground (Photo Credit: Getty) - नई दिल्ली,
- 21 जुलाई 2025,
- (Updated 21 जुलाई 2025, 5:16 PM IST)
हाइलाइट्स
मैनचेस्टर में होगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच
शुभमन गिल तोड़ना चाहेंगे 89 साल का सूखा
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने नहीं जीता एक भी टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू हो जाएगा. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया का हर हाल में ये टेस्ट मैच जीतना होगा. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है. भारत 11 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है. मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड बेहद स्पेशल माना जाता है. आइए इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैच के बारे में जानते हैं.
कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. भारत ने मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं और एक में भी जीत नहीं मिली है. ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने भारत को 4 बार हराया है. वहीं 5 टेस्ट मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. 2014 में भारतीय टीम ने आखिरी बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम उस मैच में हार गई थी.
ओल्ड ट्रैफर्ड में कब शुरू हुआ क्रिकेट?
- ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लैंड का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट ग्राउंड है. इसे 1857 में मैनचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए खोला गया था.
- साल 1864 में ओल्ड ट्रैफर्ड को काउंटी टीम लंकाशॉयर ने ले लिया. तब से आज तक ये ग्राउंड लंकाशॉयर का होम ग्राउंड है.
- 1884 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच हुआ. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था.
- ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 85 इंटरनेशनल टेस्ट मैच और 57 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर पांच वर्ल्ड कप गेम्स हो चुके हैं.
- मैनचेस्टर के इस मैदान पर 26 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. समय-समय पर इस मैदान को अपग्रेड किया गया है.
ओल्ड ट्रैफर्ड क्यों है स्पेशल?
- मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड एक ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच के वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
- इसी ग्राउंड पर जिम लाकेर ने 1956 में 19 विकेट लिए थे. 1990 में सचिन तेंदुलकर ने पहली टेस्ट सेंचुरी ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जड़ी थी.
- महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बॉल ऑफ सेंचुरी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ही फेंकी थी.
- वनडे में ओल्ड ट्रैफर्ड में हाई स्कोरिंग मैच हुए. 2019 में इंग्लैंड ने यहां पर 397 रन बनाए. भारत के केएल राहुल ने इस मैदान पर टी-20 में शतक बनाया.
- मैनचेस्टर की पिच मैच वेदर के हिसाब से अपना रंग दिखाती है. अगर तेज हवा चलती है तो बॉलर्स को फायदा होता है. तेज धूप होती है तो बैटिंग पिच बन जाती है.
मैनचेस्टर में किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
- ओल्ड ट्रैफर्ड को बॉलर्स बेहद ज्यादा पसंद हैं. इस मैदान पर कई गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बनाया है.
- इंग्लैंड के एलेक बेडसर ने इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न ने यहीं पर बॉल ऑफ सेंचुरी डाली थी.
- मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 42 विकेट और जेम्स एंडरसन के नाम 38 विकेट हैं.
- ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अगर सूखी रहती है तो स्पिनर्स को फायदा मिलता है. इस मैदान पर डोमनिक कॉर्क के नाम हैट्रिक दर्ज है.
बैटर्स के लिए कैसा है ओल्ड ट्रैफर्ड?
- ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाज भी कमाल दिखाते हैं. कई शानदार बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में बल्ले से खूब रन बनाए हैं.
- 1964 में बॉब सिम्पसन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 311 रन बनाए थे. उसी साल केन बैरिंगटन ने 256 रन का स्कोर बनाया था.मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 978 रन बनाए हैं.
- डेनिस कॉम्पटन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन सेंचुरी जड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने पहला शतक इसी मैदान पर जड़ा था.
क्या भारत तोड़ पाएगी 89 साल का सूखा?
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट 1936 में खेला था. 1952 में भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच हारा था. उससे पहले हुए दो मैच ड्रॉ रहे थे. इस मैदान पर टीम इंडिया 1952, 1959, 1974 और 2014 में हारी है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में उतरने वाली है. कप्तान शुभमन गिल के पास ओल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रचने का मौका है.
सम्बंधित ख़बरें