Team India (Photo: PTI)
Team India (Photo: PTI)
India vs New Zealand ODI Record: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से और टी-20 सीरीज का शुभारंभ 21 जनवरी 2026 से होना है.
वनडे सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल करेंगे तो वहीं न्यूजीलैंड ने कप्तानी की जिम्मेदारी माइकल ब्रेसवेल को दी है. टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बहुत ही अच्छा रिकॉर्ड है. अपनी सरजमीं पर तो और ही बेजोड़ रिकॉर्ड है. आइए रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 120 मैच खेले गए हैं. इसमें जीत के मामले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने 120 मैचों में से 62 में जीत दर्ज की है. उधर, 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि 1 मैच टाई रहा है. भारत का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत-हार का 1.24 का रिकॉर्ड है.
घरेलू सरजमीं पर भारत का गजब का रिकॉर्ड
टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है. भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड से कुल 41 वनडे मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया को 31 मैचों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैच जीत सका है. दो मुकाबला रद्द हुआ है. भारत का घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत प्रतिशत 75 है, उधर, न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 19 है.
भारत में न्यूजीलैंड की टीम साल 2017 से कोई भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है. 2017 में यह मैच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इसमें न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद से कीवी टीम जीत के लिए तरस रही है. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने सबसे अधिक स्कोर साल 1999 में 9 विकेट पर 349 रन बनाया था. यह मैच राजकोट में खेला गया था. भारत में न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे कम स्कोर 79 रन है. साल 2016 में विशाखापट्टनम में यह मैच खेला गया था.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, इंदौर
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लर्कसन, डेवोन कॉनवे, जैफ फाउल्क्स, मिच हे, कााइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल रे और विल यंग.