 Women World Cup 2025
 Women World Cup 2025  Women World Cup 2025
 Women World Cup 2025 India Women vs South Africa Women Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women World Cup 2025) का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 2 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेमीफानल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर भारतीय टीम जहां फाइनल में पहुंची है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का नेतृत्व लौरा वोल्वार्ट कर रही हैं. टीम इंडिया फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं दोनों टीमों का कैसा रिकॉर्ड्स रहा है?
नया चैंपियन मिलना तय 
महिला वनडे विश्व कप का खिताब न तो भारतीय टीम जीत सकी है और न ही साउथ अफ्रीका की टीम. ऐसे में फाइनल मुकाबला जो भी टीम जीते नया चैंपियन मिलना तय है. क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब 2 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच पर टिकी हैं. यदि  भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत दर्ज करती है तो वह इतिहास रच देगी. आपको मालूम हो कि सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे. इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. टीम इंडिया ने यह स्कोर सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने 127 रनों की पारी जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 89 रनों का योगदान दिया था. 
महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
1. भारत ने वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबलों में से 3 मैच जीते, 3 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा.
2. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबलों में से 5 मैच जीते जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 
3. फाइनल में टीम इंडिया के लिए जीत का दांव ज्यादा है क्योंकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी अजेय टीम को भारत ने हराया है. 
4. 8 साल पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था.
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी 
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे प्रारूप में साउथ अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है.
2. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीमें अभी तक 34 बार आमने-सामने हुई हैं, इनमें से 20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. 
3. 13 मैचों में साउथ अफ्रीका टीम को जीत मिली है. एक मुकाबला अनिर्णित रहा है.
4. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 321 रन है, जो भारतीय टीम ने बनाया था. 
वनडे विश्व कप में ऐसा रहा है मुकाबला
1. वनडे विश्व कप में अब तक टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका 6 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें मुकाबला बराबरी का रहा है.
2. दोनों ही टीमों ने 3-3 मैचों में जीत दर्ज की है.
3. विश्व कप 2025 के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका टीम 3 विकेट से भारत को हरा चुकी है. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वालीं भारतीय महिला खिलाड़ी 
1. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए हैं. मंधाना ने 19 मैचों में 51.61 की औसत से 929 रन बनाए हैं.
2. मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 26 मैचों में 46.42 की औसत से 882 रन बनाए हैं. 
3. मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर 27 मैचों में 50.68 की औसत से 811 रन बनाए हैं.
4. झूलन गोस्वामी ने 20 मैचों में सर्वाधिक 34 विकेट और शिखा पांडे ने 14 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. 
भारतीय टीम तीसरी बार खेलेगी फाइनल मैच 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2005 और 2017 के फाइनल में भी पहुंची थी. हालांकि दोनों बार जीत दर्ज नहीं कर सकी थी. साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 215 रन बनाए थे. इस तरह से भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 46 ओवर में 117 रन ही बना सकी थी. साल 2017 में विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था. फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे. भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 
महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव.