Ranbhumi 1.0: Clash of the Baahubali
Ranbhumi 1.0: Clash of the Baahubali नवाबों का शहर लखनऊ अब एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है. पहली बार भारत में इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो आयोजित किया जा रहा है. जिसका नाम है 'रणभूमि 1.0: क्लैश ऑफ बाहुबलीज़', जिसमें विदेश से आये प्रतिष्ठित फ्रीस्टाइल रेसलर्स अपना जौहर दिखायेंगे, जो 24 जनवरी 2026 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगा. यह आयोजन उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य की खेल भावना और नई ऊर्जा को समर्पित है.
सबसे बड़ा फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और खेल संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहा है. अब यूपी और खासतौर पर लखनऊ, खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनता जा रहा है. इसी दिशा में 'रणभूमि 1.0' रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ़ भारत (WWB) खेल और मनोरंजन का एक शानदार संगम होगा.
शामिल होंगे दुनिया के दिग्गज पहलवान-
द क्लैश ऑफ बाहुबलीज़ में दुनिया के दिग्गज पहलवान, फ्रीस्टाइल रेसलिंग सुपरस्टार्स हिस्सा लेने आ रहे हैं. इसमें क्रिस मास्टर्स (अमेरिका), जो ई. लीजेंड (कनाडा), ग्रेट अलोफा (समोआ/अमेरिका), कार्लिटो (प्यूर्टो रिको), ज़ुबरी (दक्षिण अफ्रीका), काउबॉय जे. स्टॉर्म (अमेरिका), टी.जे. ट्रेमर (दक्षिण अफ्रीका)और कई अन्य विदेशी स्टार पहलवान शामिल होंगे.
भारत की ओर से टाइगर राप्ता और बारूद जैसे नामी पहलवान इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरेंगे, जो भारत की ताकत और परंपरा का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दिग्गजों की मौजूदगी में ऐलान-
इस आयोजन की औपचारिक घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. जिसमें मुख्य रूप से रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत/ बीज़र बॉन्ज़र वर्ल्ड के संस्थापक राज सिंह, WWP/WAW (दक्षिण अफ्रीका) के चेयरमैन मार्क बील, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन टाइगर राप्ता, रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत/बीज़र बॉन्ज़र वर्ल्ड की सह-संस्थापक अनिता सिंह और ASSOCHAM को-चेयरमैन हसन याकूब मौजूद रहे.
विरासत को आधुनिक मंच पर लाना मकसद- राज सिंह
रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत और बीज़र बॉन्ज़र वर्ल्ड के संस्थापक राज सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारत के सबसे पुराने और प्रिय खेल कुश्ती को नए रूप में पुनर्जीवित करने का मिशन है. हमारे पूर्वजों की विरासत को आधुनिक मंच पर लाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है. अब वक्त है कि भारत अपने बाहुबली योद्धाओं के दम पर दुनिया को दिखाए कि असली ताकत क्या होती है.
मार्क बील 50 से अधिक देशों में कर चुके हैं शो-
राज सिंह एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, एंकर और पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं, जिन्होंने फ्रीस्टाइल रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत और क्लैश ऑफ बाहुबलीश की शुरुआत की है.
मार्क बील, जो दक्षिण अफ्रीका के WWP/WAW के चेयरमैन हैं और पिछले 40 वर्षों में 50 से अधिक देशों में हजारों फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो आयोजित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से भारत आकर फ्रीस्टाइल रेसलिंग कराना चाहता था. भारत की संस्कृति, ताकत और जुनून दुनिया को प्रेरित करेगा. यह साझेदारी भारत और दुनिया के रेसलिंग जगत को जोड़ने का सेतु बनेगी. उन्होंने भारत के टाइगर राप्ता, हिमाचल प्रदेश के विश्व हैवीवेट चैंपियन की भी सराहना की, जो भारत के गौरव का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पहलवानों को मंच देना है मकसद-
इस कार्यक्रम के पीछे राज सिंह और अनिता सिंह के का एकमात्र उद्देश्य भारत की प्राचीन कुश्ती परंपरा को पुनर्जीवित करना है. उन भारतीय पहलवानों को मंच देना, जिन्हें अब तक अवसर नहीं मिले हैं. साथ ही लखनऊ में फ्रीस्टाइल प्रोफेशनल रेसलिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना करने का भी विचार है, ताकि देशभर के युवा नई दिशा पा सकें.
'रणभूमि 1.0: क्लैश ऑफ बाहुबलीज़' सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि भारत की ताकत, परंपरा और खेल भावना को फिर से विश्व मंच पर लाने का एक अभियान है.
यह आयोजन लखनऊ को एक बार फिर देश का गौरव बना देगा. साथ ही दुनिया के पहलवानों को भारत के बाहुबलियों के साथ भारत की मिट्टी पर मुकाबला करने के लिए आमंत्रित करना भी अपने आप में खास होगा.
ये भी पढ़ें: