scorecardresearch

Sri Muktsar Sahib: नेशनल लेवल की शूटिंग के लिए चुनी गईं 3 लड़कियां, दिसंबर में भोपाल में होगी प्रतियोगिता

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के एक शूटिंग क्लब की 3 लड़कियों का चयन राष्ट्रीय लेवल की शूटिंग के लिए हुआ है. मध्य प्रदेश के भोपाल में दिसंबर महीन में 2025-26 स्कूल राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा.

Sri Muktsar Sahib News Sri Muktsar Sahib News

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब स्थित नारंग शूटिंग क्लब में निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रही तीन लड़कियों का दिसंबर में मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाले 2025-26 स्कूल राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन हुआ है.

3 लड़कियों का नेशनल लेवल पर चयन-
बीती 25, 26 और 27 अक्टूबर 2025 को मोहाली में 69वें पंजाब स्कूली अंतर-जिला 2025-26 निशानेबाजी खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें श्री मुक्तसर साहिब जिले के लगभग 45 निशानेबाज लड़के और निशानेबाज लड़कियों ने अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में भाग लिया. जिनमें से तीन निशानेबाज लड़कियां, दो अंडर 14 समरीत सिद्धू और सिमरन कौर के साथ अंडर 19 सायरा कंबोज का चयन राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी के लिए हुआ है. जिसका चयन आगामी दिसंबर 2025-26 के लिए किया गया है. 

मोहाली में आयोजित 69वें पंजाब स्कूल इंटर-डिस्ट्रिक्ट 20-25-26 शूटिंग गेम्स में इन लड़कों को अंडर-14 में एयर पीप साइट राइफल में रजत और कांस्य पदक हासिल किए गए और अंडर-19 में एयर पीप साइट राइफल में एक रजत पदक जीता. आगामी दिसंबर में ये तीन अंडर-14, दो और अंडर-19 1 खिलाड़ी एयर पीप साइट राइफल में अपना जौहर दिखाएंगे.

अलग-अलग राज्यों में होता है आयोजन-
स्कूल गेमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इन शूटिंग गेम्स का आयोजन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर किया जाता है, ताकि लड़के-लड़कियों को खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके और वे नशे के दलदल से दूर रह सकें.

इस अवसर पर जब मुक्तसर में स्थापित नारंग शूटिंग क्लब की इन निशानेबाज लड़कियों के कोच शुभरतो से बात की, तो उन्होंने बताया कि वे मुक्तसर में छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लड़के-लड़कियों को एयर पीप साइट राइफल और पिस्टल में शूटिंग की कोचिंग देते हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में मोहाली में आयोजित 69 पंजाब स्कूल इंटर डिस्ट्रिक्ट 2025 शूटिंग गेम में हमारी तीन निशानेबाज़ लड़कियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें इन निशानेबाज़ों ने अंडर 14 में दो रजत और कांस्य पदक तथा अंडर 19 में एक रजत पदक जीता है. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और भोपाल में भी हमारी ये तीनों निशानेबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी और स्वर्ण पदक जीतेंगी.

इस अवसर पर 69 पंजाब स्कूल इंटर डिस्ट्रिक्ट 2026 में विभिन्न वर्गों में पदक जीतने वाले लड़के और लड़कियों को जिला खेल अधिकारी अनिंदर वीर कौर ने सम्मानित किया.

(अशफाक धुड्डी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: