scorecardresearch

Jhansi: विशाल दंगल का आयोजन, दर्जनों पहलवानों ने दिखाई ताकत

उत्तर प्रदेश के झांसी में विशाल दंगल का आयोजन किया गया. दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने किया, जिन्होंने लोकगीत और कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Wrestling Competition Wrestling Competition

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर झाँसी के मोठ तहसील स्थित प्राचीन किले के प्रांगण में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन किया गया. यह आयोजन गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुआ, जिसमें हजारों लोग देखने के लिए जुटे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने किया, जिन्होंने लोकगीत और कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पहलवानों ने किया ताकत का प्रदर्शन-
गरौठा विधानसभा के मोठ तहसील में आयोजित विशाल दंगल में देश के बड़े-बड़े पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर लगभग 30-35 जोड़ कुश्तियों का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं और बच्चों की कुश्ती ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया. हरियाणा, बनारस समेत देश के कई कोनों से महिला पहलवान और छोटे बच्चे भी कुश्ती में भाग लेने पहुंचे और उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

प्रतिभाओं को कौशल निखारने का मिलेगा मौका-
गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मोठ में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति ले ली है. इसके बनने के बाद बुंदेलखंड की युवा प्रतिभाओं को अपने कौशल को और निखारने का अवसर मिलेगा. उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से अपील की कि वे आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें, उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के पहलवान देश में अपना जौहर दिखाते हैं, क्यों ना बुंदेलखंड के लोग भी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाएं. आज के इस दंगल से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे किसी भी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. विजेताओं को उचित इनाम भी प्रदान किया जाएगा.

दंगल के दौरान बच्चे और महिला पहलवान भी कुश्ती का जौहर दिखाते हुए मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे. विधायक जवाहर सिंह का मानना है कि यह आयोजन बुंदेलखंड में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय प्रतिभाओं को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा.

(अजय झा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: