Shubhman Gill and Temba Bavuma (Photo: PTI)
Shubhman Gill and Temba Bavuma (Photo: PTI) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर 2025 से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकार्ड है. इस रिकार्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से फतह कर सकती है. टीम इंडिया की कप्तानी जहां शुभमन गिल के हाथों में है तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व तेम्बा बावुमा कर रहे हैं.
भारत का घर में शानदार है रिकॉर्ड
घरेलू जमीन पर भारत का रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम ने अपने घर में साउथ अफ्रीका से अब तक 7 टेस्ट सीरीज खेली है. इसमें टीम इंडिया ने 4 टेस्ट सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1996, 2004, 2015 और साल 2019 में टेस्ट सीरीज जीती है. अब शुभमन गिल एंड कंपनी एक बार फिर साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने के लिए तैयार है. शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाल फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने इंग्लैंड से 2-2 से सीरीज बराबर करने के बाद वेस्टइंडीज को हराया था.
साउथ अफ्रीका ने साल 1996 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. साउथ अफ्रीका 1999 में पहली और अब तक की एकमात्र टेस्ट सीरीज जीती है. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है. भारत में साउथ अफ्रीका पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं सका है. साउथ अफ्रीका को भारत में आखिरी जीत साल 2010 में नागपुर टेस्ट मैच में मिली थी. उस समय साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ थे. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 6 रन से हराया था. आपको मालूम हो कि उस मैच में हाशिम अमला ने नाबाद 253 रनों की शानदार पारी खेली थी. अमला प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
ओवर ऑल दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1992-93 में हुई थी.
2. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है.
3. 16 टेस्ट सीरीज में भारत ने सिर्फ 4 सीरीज जीती है. दक्षिण अफ्रीका 8 बार सीरीज पर कब्जा जमा चुका है.
4. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.
5. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 16 टेस्ट मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका को 18 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जोर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.