scorecardresearch

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ने को तैयार! कप्तानी में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा पर भारी... भारत-पाक मैच का ऐसे टिकट खरीद लें आप

Suryakumar Yadav vs Salman Agha: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव व पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा का कैसा है कप्तानी का रिकॉर्ड्स और कैसे आप भारत-पाक मैच का टिकट खरीद सकते हैं?

Suryakumar Yadav and Salman Agha (File Photo) Suryakumar Yadav and Salman Agha (File Photo)
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान को हराने के लिए तैयार

  • 14 सितंबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान भिड़ने को तैयार हैं. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

टीम इंडिया का नेतृत्व जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के हाथों में है. सूर्या को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने के बाद मिली है, वहीं आगा को बाबर, शाहीन व रिजवान के नेतृत्व में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सौंपी गई है. सबसे पहले आइए जानते हैं सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा का कैसा है कप्तानी का रिकॉर्ड्स?

कप्तानी में सूर्यकुमार यादव का कैसा है रिकॉर्ड 
1. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.  
2. सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 22 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं. 
3. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को 18 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है. 
4. सूर्यकुमार यादव का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 71.42 का है.

कप्तानी में सलमान आगा का रिकॉर्ड 
1. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम कुल 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है. 
2. कप्तान के रूप में सलमान आगा 20 मैचों में से सिर्फ 11 मुकाबलों में ही अपनी टीम को जीत दिला सकें हैं. 
3. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

कैसा है सूर्या और आगा का बल्लेबाजी का रिकॉर्ड्स
1. सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 22 मैचों में 26.57 की औसत और 163.15 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इसमें सूर्या के एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. 
2. सलमान आगा ने बतौर कप्तान 20 मुकाबलों में 33.38 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं. आगा ने कोई शतक नहीं लगाया है. वह 4 अर्द्धशतक लगाए हैं. 

कैसे खरीदें इंडिया और पाकिस्तान मैच का टिकट 
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप 2025 के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाने वाले हैं. अबू धाबी में होने वाले मुकाबलों के लिए सामान्य टिकटों की कीमत AED 40 (लगभग 960 रुपए) और दुबई के लिए AED 50 (लगभग 1200 रुपए) है.

क्रिकेट प्रेमी 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट सात मैचों के पैकेज के माध्यम से ही खरीद सकते हैं. इस पैकेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ छह अन्य मैच भारत बनाम यूएई और बी1 बनाम बी2, ए1 बनाम ए2, ए1 बनाम बी1, सुपर फोर में ए1 बनाम बी2 और टूर्नामेंट का फाइनल मैच शामिल है. इस पैकेज के तहत टिकट AED 1400 (लगभग 33613 रुपए) में मिलेगा. क्रिकेट प्रेमी बाकी मैचों के लिए स्टैंडअलोन टिकट भी खरीद सकते हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे. हालांकि अभी यहां से बिकने वाले टिकटों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. 

ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट
1. एशिया कप 2025 के टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट Platinumlist.net पर जाना होगा. 
2. इसके बाद अपना पसंदीदा मैच चुनना होगा. फिर अपने बजट के अनुसार सीटिंग श्रेणी का चुनाव करना होगा.
3. ऐसा करने के बाद चेकआउट के लिए आगे बढ़ें. भुगतान पूरा करें.
4. फिर ईमेल या एसएमएस के जरिए बुकिंग की पुष्टि प्राप्त करें.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.

एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल
1. 20 सितंबर, बी1 Vs बी2
2. 21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
3. 23 सितंबर, ए2 Vs बी1
4. 24 सितंबर, ए1 Vs बी2
5. 25 सितंबर, ए2 Vs बी2
6. 26 सितंबर, ए1 Vs बी1
7. 28 सितंबर, फाइनल