scorecardresearch

India vs England 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से धोया, वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी

India vs England 1st ODI: टी-20 सीरीज में इंग्लैड को धोने के बाद अब टीम इंडिया ने पहले वनडे में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. कप्तान रोहित शर्मा 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का शानदार प्रदशर्न करते हुए महज 19 रन देकर इंग्लैंड के 6 विकेट झटके और शमी 3 विकेट लेकर वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

India vs England 1st ODI Report Card India vs England 1st ODI Report Card
हाइलाइट्स
  • वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी

  • वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया अब तक का सबसे कम स्कोर

टी-20 सीरीज में इंग्लैड को धोने के बाद अब टीम इंडिया ने पहले वनडे में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारत ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं शिखर धवन ने नाबाद 31 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का शानदार प्रदशर्न करते हुए महज 19 रन देकर इंग्लैंड के 6 विकेट झटके और शमी के खाते में 3 विकेट आए. कृष्णा ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ. अब भारत ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. 

बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सभी विभागों में पछाड़ दिया. मेजबान टीम को भारत ने 25.3 ओवर में 110 रन पर ऑल-आउट कर दिया, जो वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है. वहीं मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जसप्रीत बुमराह के नाम रहा.

शमी ने लिया वनडे में सबसे तेज 150 विकेट

इस मैच में दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने 80वें वनडे मैच में 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए दो विकेट की जरूरत थी. मैच में मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रेग ओवरटन का विकेट लिया, जिसके बाद वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि शमी से पहले ये रिकार्ड अजित अगरकर के नाम दर्ज था, वो अपने 97वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ था.  

दुनिया में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मिचेल स्टार्क 77 मैच ( आस्ट्रेलिया)
  • सकलैन मुश्ताक 78 मैच (पाकिस्तान)
  • मोहम्मद शमी/ राशिद खान 80 मैच ( भारत, अफगानिस्तान)
  • ट्रेंट बोल्ट 81 मैच ( न्यूजीलैंड)
  • ब्रेट ली 82 मैच ( आस्ट्रेलिया)

परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया- रोहित शर्मा 

मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ओवरहेड परिस्थितियों और पिच को देखते हुए, टॉस एक सही कॉल था. हमने पहले परिस्थितियों का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया. हम परिस्थितियों के बारे में कभी चिंता नहीं करते, क्योंकि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बाहर आकर इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आप ऐसी परिस्थितियों में खेलते हैं, तो आपको चीजों को समझना होगा और उसी के अनुसार फील्ड प्लेसमेंट करना होगा. हम जानते थे कि हमारे गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं.

बता दें कि 2021 के बाद ये पहला मौका था, जब भारत और इंग्लैंड की टीम वनडे में आमने सामने हुई. वहीं 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ उसी के मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरी थी. इंग्लैंड में आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज अपने नाम किया था. 

ये भी पढ़ें: