
Team India Record at Lord's: भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई 2025 से क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमें एक-एक मैच जीत बराबरी पर हैं. पहले टेस्ट मैच में जहां इंग्लैंड को जीत मिली थी, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया था. अब शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच को भी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए जानते हैं लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड कैसा है?
लॉर्ड्स में भारत का ऐसा है रिकॉर्ड
क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में ही भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. टीम इंडिया अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें भारत को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. 12 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. चार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
ऐसे में शुभमन गिल की सेना को इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना होगा. बैटिंग, बॉलिंग से लेकर क्षेत्ररक्षण में उम्दा प्रदर्शन करना होगा. भारत के लिए अच्छी बात है कि लॉर्ड्स में जो पिछले तीन टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें से दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. भारत ने आखिरी बार लॉर्ड्स में साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीत हासिल की थी. एजबेस्टन में भारत को कभी जीत नहीं मिली थी लेकिन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम यहां इंग्लैंड को हरा चुकी है. इस जीत का भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मैच में फायदा मिलेगा.
लॉर्ड्स में भारत को कब-कब मिली है जीत
साल 1986: लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1986 में भारत को पहली बार जीत कपिल देव की कप्तानी में मिली थी. भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेटों से हराया था. इस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने 126 रन बनाए थे और कपिल देव ने शानदार गेंदबाजी कर चार विकेट अपने नाम किए थे. कपिल देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. इस मैच में चेतन शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
साल 2014: लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2014 में भारत को दूसरी बार जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली थी. भारत को 95 रनों से जीत मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने 7 विकेट लिए थे.
साल 2021: लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2021 में भारत को तीसरी बार जीत विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी. इस मैच में भारत को 151 रनों से शानदार जीत मिली थी. इस मुकाबले में केएल राहुल ने 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
लॉर्ड्स के मैदान इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 145 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें इस टीम को 59 मैचों में जीत मिली है जबकि 35 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 51 मुकाबले ड्रॉ रहे है.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप सिंह.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.