
Team India (Photo: PTI)
Team India (Photo: PTI)
IND vs NZ 1st ODI: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नए साल 2026 में अपना पहला वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से खेलने के लिए तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को है. भारतीय टीम की कप्तानी जहां शुभमन गिल को सौंपी गई है, तो वहीं न्यूजीलैंड ने अपना कप्तान माइकल ब्रेसवेल को बनाया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है. आइए जानते हैं कहां और कितने बजे से मैच शुरू होगा, क्या है टीम इंडिया का कीवी के खिलाफ रिकॉर्ड और कैसा है पिच का मिजाज?

कब और कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी दिन रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस मुकाबला शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1:00 बजे उछाला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. यदि आप आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
कैसा है टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
1. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा है. भारत ने न्यूजीलैंड से अभी तक कुल 120 वनडे मैच खेले हैं.
2. टीम इंडिया ने 120 मैचों में से 62 में जीत दर्ज की है जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है.
3. दोनों देशों के बीच 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि 1 मैच टाई रहा है.
4. भारत का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत-हार का 1.24 का रिकॉर्ड है.
5. टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है.
6. भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड से कुल 41 वनडे मैच खेले हैं.
7. टीम इंडिया को अपने घर में 31 मैचों में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैच जीत सका है. दो मुकाबला रद्द हुआ है.
8. भारत का घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत प्रतिशत 75 है, न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 19 है.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाना है. पहली बार कोटांबी स्टेडियम की इस पिच पर वनडे मैच खेला जाएगा. आपको मालूम हो कि इस पिच पर अभी तक सिर्फ फर्स्ट क्लास मैच ही खेले गए हैं. कोटांबी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. गेंदबाजों की खूब कुटाई होती है. इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, इसलिए बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि भारत-न्यूजीलैंड मैच में हाई स्कोरिंग देखने को मिले. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, इंदौर
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लर्कसन, डेवोन कॉनवे, जैफ फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल रे और विल यंग.