
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi Created History: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) 14 साल की उम्र में ही अपनी विस्फोटक बैटिंग से क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना चुके हैं. 14 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2025 में तो दमदार प्रदर्शन किया ही था, साल 2026 के आगाज के साथ भी उनका बल्ला रनों की बौछार कर रहा है. हर मैच में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. हर पारी में नया संदेश दे रहे हैं. ऐसे में वैभव अभी रुकने वाले नहीं दिख रहे हैं. वैभव भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम में आकर ही दम लेंगे. वैभव सूर्यवंशी ने जिस बेखौफ अंदाज, जबरदस्त पावर और तकनीकी मजबूती से रन बना रहे हैं, उसने गेंदबाजों की रणनीतियों को फेल कर दिया है. वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी दमदार बैटिंग से यह बता रहे हैं कि क्यों वर्ल्ड क्रिकेट का अगला बड़ा नाम उन्हें माना जा रहा है.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
क्रिकेट की दुनिया में 'बेबी बॉस' के नाम से मशहूर वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 बहुत अच्छा रहा तो वहीं 2026 की शुरुआत भी उनके लिए काफी अच्छी रही है. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. 3 जनवरी, 5 और 7 जनवरी 2026 को खेली गई इस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज फतह की है. इस सरीजी में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बैटिंग ही नहीं किए बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए.
वैभव बने सबसे कम उम्र के कप्तान
भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया. इस सीरीज के पहले मैच में ही ग्राउंड पर उतरते ही वैभव के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई. वैभव यूथ वनडे में किसी टीम की कमान संभालने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान (14 साल और 286 दिन) बन गए. इस तरह से वैभव ने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा. शहजाद ने साल 2007 में 15 साल 141 दिन की उम्र में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी.

क्लीन स्वीप करने वाले बने सबसे युवा भारतीय कप्तान
वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इस जीत के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने लगभग 13 साल पुराना उनमुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2012 में उनमुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 17 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
वैभव ने पंत को छोड़ा पीछे
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. वैभव ने सिर्फ 15 बॉल पर 50 रन पूरे किए. इससे पहले ऋषभ पंत ने यूथ वनडे में भारत के लिए 18 बॉल पर शतक लगाए थे. इसे अब वैभव ने तोड़ दिया है.

साउथ अफ्रीका में जमकर गरजा वैभव का बल्ला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में 68.66 के औसत से कुल 206 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वैभव ने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में सिर्फ 74 गेंदों में नौ चौके और 10 छक्के की सहायता से 127 रनों की दमदार पारी खेली. वैभव ने इस मैच में शतक 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से बनाया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. वैभव ने इससे पहले वाले मैच में 24 गेंदों में 68 रन बनाए थे.
वैभव के नाम जुड़ी यह बड़ी उपलब्धि
साउथ अफ्रीका में शतक बनाने के साथ ही वैभव सूर्यवंशी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई. वैभव सिर्फ 14 साल की उम्र में 6 अलग-अलग देशों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी अभी तक भारत के अलावा, इंग्लैंड, यूएई, कतर, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक लगा चुके हैं. वैभव ने जिस भी देश में क्रिकेट सीरीज खेली है, वहां शतक जड़ा है.
वैभव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शतक लगा चुके हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे शतक और टेस्ट शतक में शतक लगा चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट शतक में सैकड़ा जड़ चुके हैं. वैभव इंडिया ए के लिए राइजिंग एशिया कप में शतक, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, अंडर 19 एशिया कप में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में शतक और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में शतक लगा चुके हैं. वैभव ने लिस्ट-A में अपना पहला शतक अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. उस मैच में उन्होंने 171 रन बनाए थे.

वैभव सूर्यवंशी मचा रहे धूम
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से निकलकर घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है. साल 2025 में वैभव ने लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं. वैभव की प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में डेब्यू के बाद से ही वैभव धूम मचा रहे हैं. IPL में 7 मैचों में उन्होंने 252 रन बनाए. उनका औसत 36 का रहा और स्ट्राइक रेट 206 से भी ज्यादा था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका 35 गेंदों में शतक लगाया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वैभव List A क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर (14 साल की उम्र में 190 रन) हैं.
यूथ वनडे और यूथ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में 12 यूथ वनडे मैच खेले. इसमें उन्होंने 57.50 के औसत से 690 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकला. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 171 रन का रहा था. यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने सिर्फ चार मैच खेले. इसमें उन्होंने 31.85 के औसत से 223 रन बनाए. टेस्ट में वह एक शतक और एक अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे.

वैभव ने लगाया शतक
वैभव ने साल 2025 में अंडर 19 एशिया कप में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ मैच में 95 गेंदों में 171 रन की तूफानी पारी खेली थी. मलेशिया के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों में 50 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्श किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक मैच में 190 रन बनाए. मेघालय के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव ने बिहार के लिए मैच खेले. वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 61 गेंदों में 108 रन की पारी खेली और वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. वैभव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुल 6 मैच खेले और 197 रन बनाए. अब वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 विश्व कप 2026 में खेलते नजर आएंगे.
ऐसा रहा हैं अभी तक का वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर
1. वैभव सूर्यवंशी ने 8 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
2. वैभव ने फर्स्ट क्लास की 12 पारियों में 17.25 की औसत से 207 रन बनाए हैं.
3. लिस्ट ए की 9 पारियों में 480 रन बनाए हैं.
4. टी-20 की 18 पारियों में 41.23 की औसत से 701 रन बनाए हैं.
5. IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में 252 रन बनाए हैं.
6. आईपीएल में एक शानदार शतक भी शामिल है.