scorecardresearch

IND vs NZ Kanpur Test: भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा

श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज है. गुंडापा विश्वनाथ के बाद कानपुर में पदार्पण पर टेस्ट शतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

श्रेयस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जड़ा शानदार शतक श्रेयस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जड़ा शानदार शतक
हाइलाइट्स
  • दूसरे दिन मैच खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए

  • विल यंग और टॉम लाथम की जोड़ी ने 129 रन जड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 111.1 ओवरों में 345 रन बनाए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अब तक बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम से सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लाथम की जोड़ी ने 129 रन जड़े. लाथम ने 50, जबकि यंग ने 75 रन बना लिए हैं.

श्रेयस ने अपने डेब्यू मैच में जड़ा शानदार शतक 
टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने तक श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. मैच के पहले दिन उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर दर्शकों को उनके डेब्यू से काफी उम्मीदें थी. दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी वहीं खेलना शुरू की जहां पहले दिन छोड़ी थी. दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने श्रेयस के खिलाफ जान झोंक दी. हालांकि इस दौरान श्रेयस ने 157 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अय्यर ने भारत की पहली पारी के दौरान 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत को ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली पारी में कुल 345 तक पहुंचाने में मदद की.

कोहली, तेंदुलकर ने दी श्रेयस को बधाई
टीम इंडिया के कप्तान व‍िराट कोहली कौर पूर्व क्र‍िकेटर सच‍िन तेंदुलकर ने श्रेयस अय्यर को इस उपलब्धि‍ पर बधाई दी है. कोहली ने इंस्टाग्राम के जर‍िये अपने संदेश में कहा- अच्छा खेले श्रेयस! टेस्ट डेब्यू में शतक की बधाई! तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर श्रेयस को बधाई दी है.

      

डेब्यू में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं श्रेयस 
श्रेयस अय्यर शुक्रवार को टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. अय्यर गुंडापा विश्वनाथ के बाद कानपुर में पदार्पण पर टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले गुरुवार को अय्यर ने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल की थी. उन्होंने अर्धशतक बनाया और खेल का पहला दिन 136 गेंदों में 75 रन पर समाप्त किया.

बल्लेबाज स्कोर  विपक्ष
लाला अमरनाथ 118 इंग्लैंड (1933)
दीपक शोदान 110 पाकिस्तान (1952)
एजी कृपाल सिंह 100* न्यूजीलैंड (1955)
अब्बास अली बेग 112 इंग्लैंड (1959)
हनुमंत सिंह 105 इंग्लैंड (1964)
गुंडप्पा विश्वनाथ 137  ऑस्ट्रेलिया (1969)
सुरिंदर अमरनाथ 124 न्यूजीलैंड (1976)
मोहम्मद अजहरुद्दीन 110 इंग्लैंड (1984)
प्रवीण आमरे 103  दक्षिण  अफ्रीका (1992)
सौरव गांगुली 131 इंग्लैंड (1996)
वीरेंद्र सहवाग 105  दक्षिण  अफ्रीका (2001)
सुरेश रैना 120 श्रीलंका (2010)
शिखर धवन 187  ऑस्ट्रेलिया (2013)
रोहित शर्मा  127  वेस्टइंडीज (2013)
पृथ्वी शॉ 134  वेस्टइंडीज (2018)
श्रेयस अय्यर  105 न्यूजीलैंड (2021)