भारतीय क्रिकेट टीमं
भारतीय क्रिकेट टीमं भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज मेंस क्रिकेट के दूसरे T20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. खास बात यह है कि मुल्लांपुर पहली बार किसी मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है, इसलिए दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है.
कटक में शानदार जीत
कटक में पहले मैच में शानदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. कटक में जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और आज के मैच में भी वही फॉर्म देखने को मिल सकता है.
हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की वापसी
हार्दिक पंड्या की वापसी ने टीम का मनोबल और बढ़ा दिया है. उनके लौटने से बैटिंग और बॉलिंग दोनों में मजबूती आई है. उप-कप्तान शुभमन गिल भी टीम में वापस आ गए हैं, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजी को इस खेल में मिलेगा.
कटक में गेंदबाजों ने किया था कमाल
पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट कर रख दिया था. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को एक पल भी संभलने का मौका ही नहीं दिया. आज के मैच में भी भारतीय गेंदबाजों से ऐसी ही धारदार गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही है, ताकि भारत सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सके.
आगे का शेड्यूल
सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा, चौथा मैच लखनऊ में और आखिरी T20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का लक्ष्य इस सीरीज को जल्दी अपने नाम करने का है. आज का मैच मुल्लांपुर के लिए ऐतिहासिक तो है ही, साथ ही भारतीय टीम के लिए सीरीज में बढ़त पक्की करने का मौका भी. फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें