scorecardresearch

Women World Cup Final: बस एक जीत... और वर्ल्ड कप भारत के पास... भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को हरा रचेगी इतिहास

India vs South Africa Women’s World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर 2025 को खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचने के लिए तैयार है. कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला? यहां जानिए पूरी डिटेल.

Indian Women's Cricket Team (File Photo: PTI) Indian Women's Cricket Team (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 2 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

  • मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा शुरू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप पर कब्जा करने से बस एक जीत दूर है. 2 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचने के लिए तैयार है. 

आपको मालूम हो कि टीम इंडिया जहां सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया है. अब दोनों टीमें पहली बार खिताब के लिए भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ टीम को भारी प्राइज मनी भी दी जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैचों का रिकॉर्ड्स देखें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत महिला टीम तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2005 और 2017 में टीम इंडिया फाइनल में रनर-अप रही थी.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच 
1. महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर 2025 को खेला जाएगा. 
2. यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा. 
3. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा.
4. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच
1. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं क्योंकि महिला वर्ल्ड कप को इस बार एक नया चैंपियन मिलने वाला है.
2. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. 
3. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं वे Jio Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
1. भारत ने वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबलों में से 3 मैच जीते, 3 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा.
2. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबलों में से 5 मैच जीते जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
3. फाइनल में टीम इंडिया के लिए जीत का दांव ज्यादा है क्योंकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी अजेय टीम को भारत ने हराया है.
4. 8 साल पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था.

भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे प्रारूप में साउथ अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है.
2. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीमें अभी तक 34 बार आमने-सामने हुई हैं, इनमें से 20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है.
3. 13 मैचों में साउथ अफ्रीका टीम को जीत मिली है. एक मुकाबला अनिर्णित रहा है.
4. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 321 रन है, जो भारतीय टीम ने बनाया था.

वनडे विश्व कप में ऐसा रहा है मुकाबला
1. वनडे विश्व कप में अब तक टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका 6 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें मुकाबला बराबरी का रहा है.
2. दोनों ही टीमों ने 3-3 मैचों में जीत दर्ज की है.
3. विश्व कप 2025 के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका टीम 3 विकेट से भारत को हरा चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया 7 बार जमा चुका है कप पर कब्जा 
1. अबतक वर्ल्ड कप के 12 एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक सात बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है. 
2. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में चैम्पियन बनी थी 
3. इंग्लैंड ने चार और न्यूजीलैंड ने एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है. 
4. इंग्लैंड टीम 1973, 1993, 2009 और 2017 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है.
5. न्यूजीलैंड ने 2000 में महिला कप पर कब्जा जमाया था.

दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़.

साउथ अफ्रीका की महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मरिजान काप, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, एनेरी डर्कसन.