Representational Image
Representational Image IPL 2022 का 19वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.आईपीएल के 15वें सीजन का यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. अपने पिछले मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया था.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से हार गई थी. आज दोनों टीम जीत के उद्देश्य से मैदान में आएंगी. हालांकि देखना यह है कि बाजी मारता कौन है.
ये होंगे महत्वपुर्ण खिलाड़ी:
बात अगर दिल्ली की करें तो ऋषभ पंत को टीम के इकलौते विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है. पंत ने पहले भी कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 12 मुकाबलों में 274 रन बनाए हैं. ऐसे में आज उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता की टीम में श्रेयस अय्यर से उम्मीदें हैं. अब से पहले तक वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे पर आज दिल्ली को हराने के मकसद से मैदान में उतरेंगे. इनके अलावा डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों से भी बड़ी उम्मीदें हैं.
फुल स्क्वाड:
केकेआर टीम: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एरोन फिंच, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव.
डीसी टीम: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, डेविड वार्नर, मिच मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, सरफराज खान, मंदीप सिंह, सैयद खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम सेफर्ट, विक्की ओस्तवाल.