Mumbai Indians Won IPL Match (Photo: Instagram/@IPL) 
 Mumbai Indians Won IPL Match (Photo: Instagram/@IPL) लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस को IPL 2022 का अपनी पहली जीत मिल गई है. शनिवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. और यह मौका था मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के जन्मदिन का.
हालांकि, रोहित शर्मा मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके. पर उनकी टीम ने मिलकर उन्हें यह जीत का तोहफा दिया.
राजस्थान ने बनाए 158 रन
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चुना और राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के लिए उतरी. राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की 67 रन की पारी खेली. पर उनके साथ अन्य बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं दिखा सके. संजू सैमसन, डेरेल मिशेल और देवदत्त पडीक्कल जैसे बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सके. आखिर में अश्विन ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया.
राजस्थान ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 158 रन बनाए.
मुंबई के सूर्यकुमार और तिलक वर्मा का कमाल
राजस्थान के खिलाफ 159 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, ईशान किशन ने मात्र 26 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला. सूर्यकुमार ने 51 तो वर्मा ने 35 रन बनाए. इन दोनों ने ही कल के मैच में मुंबई के लिए जीत की नींव रखी.
आखिर में टिम डेविड ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर मुंबई को जीत के करीब पहुंचाया और आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई के नाम सीजन की पहली जीत दर्ज करा दी.