scorecardresearch

IPL 2023: इस आईपीएल में अबतक चेन्नई और गुजरात का कैसा रहा सफर, जानें शुभमन गिल का कोहली-बटलर के किस रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर है नजर

आईपीएल 2023 के क्वालीफॉयर-2 में मुंबई को हराकर गुजरात टीम फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 रन की शतकीय पारी खेल वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सहवाग ने 2014 में क्वालीफॉयर-2 में 122 रन की पारी खेली थी.

एमएस धोनी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या (फोटो ट्विटर) एमएस धोनी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या (फोटो ट्विटर)
हाइलाइट्स
  • रविवार को चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

  • गिल 49 रन बनाते ही 900 रन बनाने वाले बन जाएंगे दूसरे खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम क्वालिफायर-दो के मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है, तो वहीं चेन्नई 15 रनों से गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.  

शुरुआत में भी हुई थी भिड़ंत और अब अंत में भी होगी टक्कर 
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था. अब यही दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंची हैं. 

गुजरात टाइटंस का सफर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 31 मार्च 2023 को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को पांच विकेट से हराया था. 4 अप्रैल को डीसी को 6 विकेट से हराया. 9 अप्रैल को केकेआर ने तीन विकेट से मैच जीता. गुजरात ने 13 अप्रैल को PBKS को 6 विकेट से हराया था. 16 अप्रैल को आरआर ने गुजरात को हराकर मैच तीन विकेट से जीता. 22 अप्रैल को एलएसजी को 7 रन से हराया. 25 अप्रैल को एमआई को 55 रन से हराया, 29 अप्रैल को केकेआर को 7 विकेट से हराया. 2 मई को डीसी ने 5 रन से जीत दर्ज की. 5 मई को आरआर को गुजरात ने नौ विकेट से हराया. 7 मई को एलएसजी को 56 रन से हराया. 12 मई को एमआई ने 27 रन से जीत दर्ज की. 15 मई को एसआरएच को गुजरात ने 34 रन से और 21 मई को आरसीबी को 6 विकेट से हराया. क्वालिफायर-1
सीएसके ने गुजरात को 15 रन से हराया. क्वालिफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया. 

चेन्नई सुपर किंग्स का जीत-हार के रिकॉर्ड्स 
चेन्नई को 31 मार्च 2023 को गुजरात ने 5 विकेट से हराया था. 3 अप्रैल को एलएसजी को 12 रन से हराया. 8 अप्रैल को एमआई को 7 विकेट से हराया. 12 अप्रैल को RR ने 3 रन जीत दर्ज की. 17 अप्रैल को चेन्नई ने आरसीबी को 8 रन से हराया. चेन्नई ने 21 अप्रैल को एसआरएस को 7 विकेट से, 23 अप्रैल को केकेआर को 49 रन से हराया. 27 अप्रैल को RR से 32 रन से हारा. 30 अप्रैल को पीबीकेएस से 4 विकेट से हारा. 3 मई को LSG के खिलाफ मैच बारिश से रद्द. 6 मई को एमआई को 6 विकेट से हराया.10 मई को डीसी को 27 रन से हराया. 14 मई को केकेआर से 6 विकेट से हारा. 20 मई को DC को 77 रन से हराया. क्वालिफायर-1 में गुजरात को हराया. 

शुभमन गिल ने सहवाग को छोड़ा पीछे
क्वालीफॉयर-2 में शुक्रवार रात को मुंबई को 62 रन से हराकर गुजरात टीम फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 रन की शतकीय पारी खेल वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सहवाग ने 2014 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए क्वालीफॉयर-2 में चेन्नई के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही शुभमन गिल प्लेऑफ में शतक जमाने के वाले सबसे युवा बैटर बन गए हैं.

सिर्फ ये हैं आगे
आईपीएल 2023 में 851 रन के साथ शुभमन गिल एक आईपीएल सीजन में 800 से अधिक स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वार्नर यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन ने क्वालीफॉयर-2  मुकाबले में वार्नर के 848 रन को तो पीछे छोड़ दिया है. अब उनकी नजर विराट कोहली और बटलर के रिकॉर्ड पर है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने 2022 में 4 शतक लगाकर 863 रन बनाए थे. उधर, कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 पारियों में 973 रन बनाए थे. इसी सीजन में कोहली ने 4 शतक भी लगाए थे. रविवार को चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 49 रन बनाते ही गिल 900 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. यदि गिल 122 रन की पारी खेल लेते हैं तो वे विराट का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे साथ ही 4 शतक के साथ विराट-बटलर की बराबरी कर लेंगे.