scorecardresearch

IPL 2024, KKR VS MI: कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, मुंबई को 18 रनों से हराया... जानिए प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां

IPL 2024, KKR VS MI: कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. आइए जानते हैं कि प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कितने नंबर पर है.

IPL 2024, KKR VS MI (Photo- PTI) IPL 2024, KKR VS MI (Photo- PTI)

IPL 2024 का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है. शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 60 वां मैच खेला गया. इस मैच को कोलकाता ने 18 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ केकेआर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन गई. वहीं मुंबई की ये 13 मैचों में 9वीं हार है. बता दें कि बारिश की वजह से मुकाबले को 16-16 ओवर का कर दिया गया था. शानदार गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

देरी से शुरू हुआ मैच

बारिश की वजह से खेल 2 घंटा 15 मिनट देरी से शुरू हुआ और मुकाबले को 16-16 ओवर का कर दिया गया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और कोलकाता को शुरुआती झटके दिए. पहले ओवर में ही ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट का विकेट टीम ने खो दिया. इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फिर से टीम को एक बड़ा झटका लगा. सुनील नरेन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

सम्बंधित ख़बरें

मुंबई की सीजन में नौंवी हार

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 65 रन जोड़े. टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा. ईशान के आउट होने के बाद ही रोहित शर्मा भी चलते बने. ईशान ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई. हालांकि तिलक वर्मा ने संभालने की कोशिश जरूर की और 137 रन तक पिच पर खड़े रहे. लेकिन दूसरी तरफ एक के बाद एक बल्लेबाज आते गए और विकेट खोते गए. तिलक ने 32 रन बनाए तो वहीं कप्तान हार्दिक 2 रन, टिम डेविड 0,  नेहाल वढेरा 3 रन बनाकर ही सस्ते में निपट गए.

कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम

इस जीत के बाद कोलकाता के 18 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में टीम पहले नंबर पर बनी हुई है. इस सीजन में कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम तो पहले ही बन गई थी. कोलकाता ने अब तक 12 मैच खेले हैं. 9 में जीत और 3 में हार में मिली है. वहीं मुंबई ने 13 मैच खेले हैं. सिर्फ 4 में जीत और 9 में हार मिली है. बता दें कि 2023 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी और इस बार यानी IPL 2024 में हार्दिक की ही कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. 

प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर

टीम मैच जीत हार रन रेट प्वाइंट्स
कोलकाता 12 9 3 +1.428 18
राजस्थान 11 8 3 +0.476 16
हैदराबाद 12 7 5 +0.406 14
चेन्नई 12 6 6 +0.491 12
दिल्ली  12 6 6 -0.316 12
लखनऊ 12 6 6 -0.769 12
बैंगलोर 12 5 7 +0.217 10
गुजरात 12 5 7 -1.063 10
मुंबई 13 4 8 -0.271 8
पंजाब 12 4 8 -0.423 8

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती,  मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा


मुंबई इंडियंस:  हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, नेहाल वढेरा,सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा