
बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया. जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे. इस दौरान कप्तान यादव ने एक ऐसी घड़ी पहनी थी, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस खास घड़ी को अमेरिका की कंपनी ने बनाया है. ये कंपनी कई तरह की अनोखी घड़ियां बनाने के लिए फेमस है.
सूर्य कुमार यादव की घड़ी में क्या है खास?
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन की घड़ी है. इसमें राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है. इस तस्वीर में भगवान राम धनुष लिए हुए हैं. जबकि भगवान राम के चरण में उनके दूत हनुमान जी हैं. इस घड़ी का पट्टा भगवा रंग का है.
कितनी महंगी है ये घड़ी?
सूर्यकुमार यादव ने जो घड़ी पहनी है, वो काफी कीमती है. इसकी कीमत लाखों में है. यह एक लिमिटेड एडिशन की घड़ी है. इंडियन मार्केट में इस घड़ी की कीमत 34 से 65 लाख रुपए है. इस घड़ी को खास तौर पर सूर्यकुमार यादव के लिए डिजाइन किया गया है.
किस कंपनी की है ये खास घड़ी?
सूर्यकुमार यादव की इस घड़ी को अमेरिका की एक कंपनी जैकब एंड कंपनी ने बनाई है. इस कंपनी ने भगवान राम वाली घड़ी की लिमिटेड एडिशन लॉन्च की है. इसमें डायल पर जय श्रीराम लिखा है. इस घड़ी के सिर्फ 49 पीस ही मार्केट में लॉन्च किया गया हैं. भगवान राम की घड़ी को 2 एडिशन में लॉन्च किया गया है. इस खास घड़ी को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था.
कुतुम मीनार, ताजमहल वाली घड़ी बना चुकी है कंपनी-
लग्जरी ब्रांड जैकेब एंड कंपनी ने इससे पहले भी भारत की फेमस प्रतीकों पर घड़ियां बना चुकी है. कंपनी ने इंडिया नाम की एक घड़ी लॉन्च की थी. जिसमें ताजमहल, लोटस टेंपल, इंडिया गेट और कुतुब मीनार को दर्शाया गया था. इसमें घड़ी में सूई को ब्लू कलर से हाइलाइट किया गया था. इस घड़ी केस भी 3डी मिनिएचर आसानी से विजिबल हो, इसके लिए डायल को ट्रांसपेरेंट रखा गया है.
जैकेब एंड कंपनी के बारे में जानिए-
ये कंपनी निजी आभूषण और कलाई घड़ी बेचती है. जैकेब एंड कंपनी की शुरुआत साल 1986 में हुई थी. इसकी शुरुआत हीरा डिजाइनर जैकब अरबो ने की थी. इस कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में है. अरबो ने साल 2007 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में जैकब एंड कंपनी एसए की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें: