
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर 2025 से होने जा रहा है. भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया की कमान जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, वहीं उपकप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाएंगे. उधर, पाकिस्तान ने भी एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. सलमान अली आगा को पाक टीम की कमान सौंपी गई है.
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में इन दोनों देशों के बीच भिड़ंत तय है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रहेगी.
ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान.
ग्रुप बीः श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग.
इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
आपको मालूम हो कि एशिया कप वनडे और टी-20, दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है. इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसा तीसरी बार है जब एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. साल 2016 में पहली बार और साल 2022 में दूसरी बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था.
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से 15 बार हुई है. इसमें भारतीय टीम को 8 बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान टीम 5 मैच ही जीत सकी है. दो मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. उधर, एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर की बात करें तो दोनों टीमें के बीच तीन बार भिड़ंत हुई है. इसमें भी टीम इंडिया का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है. भारतीय टीम को तीन मैचों में से दो में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान को एक जीत से संतोष करना पड़ा है.
एशिया कप के वनडे मुकाबले में ऐसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड्स
1. कुल मैच: 15
2. भारत ने जीते 8 मैच.
3. पाकिस्तान टीम 5 मुकाबले जीती.
4. दो मैच रहे बेनतीजे.
टी-20 में हेड टू हेड
1. कुल मैच: 3
2. भारत ने जीते 2 मैच.
3. पाकिस्तान टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्टैंड बाई प्लेयर
प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.
एशिया कप 2025 के मैचों का ऐसा है शेड्यूल
9 सितंबरः अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबरः भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबरः पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबरः श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबरः यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबरः पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबरः श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर: बी1 Vs बी2
21 सितंबर: ए1 Vs ए2
23 सितंबर: ए2 Vs बी1
24 सितंबर: ए1 Vs बी2
25 सितंबर: ए2 Vs बी2
26 सितंबर: ए1 Vs बी1
28 सितंबर: फाइनल