Martin Guptill 
 Martin Guptill न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने पुरुष टी20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुप्टिल के नाम 112-पारी में 3,399 टी20I रन हैं. और उन्होंने बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20I में 40-रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अब तक दो शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गुप्टिल के नाम ही दर्ज है. वह अभी तक 169 छक्के लगा चुके हैं.
गुप्टिल ने छीनी रोहित की जगह
रोहित के नाम 128 टी20 इंटरनेशनल में 3379 रन हैं. इसके साथ ही वह दूसरे स्थान पर हैं. रोहित के नाम चार शतक का रिकॉर्ड है. विराट कोहली जो कभी पहले नंबर पर हुआ करते थे अब 3308 रन के साथ सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अभी तक T20I में शतक नहीं बनाया है.
आईसीसी वनडे रैंकिंग
आईसीसी ने बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग जारी की  है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर बाबर आजम 892 रेटिंग प्वाइंट के साथ बने हुए हैं. जिसमें शीर्ष 100 में 8 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. वनडे में रोहित और विराट ही टॉप 10 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि शिखर धवन 13वें स्थान पर हैं. उनके बाद के.एल. राहुल (30वें), हार्दिक पांड्या (46वें), श्रेयस अय्यर (54वें), ऋषभ पंत (57वें) और सूर्यकुमार यादव (99वें) हैं.
 
बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को होगा. भारत की टी20 टीम के खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं.