
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस विश्व कप में अब तक सफर शानदार रहा है. भारत ने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. आइए आज जानते हैं भारत के कौन-कौन खिलाड़ी अपने दम पर बाजी पलट सकते हैं और किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है?
विराट कोहली का जमकर बोल रहा बल्ला
इस साल विश्व कप में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 118 की औसत और 90.53 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक निकला है. पिछले दो मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.
रोहित शर्मा दिख रहे धमाकेदार अंदाज में
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले रोहित शर्मा ने अगले चार मैचों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भी भारतीय कप्तान की नजर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने पर होगी.
शानदार टच में हैं शुभमन गिल
डेंगू की वजह वर्ल्ड कप में शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल अपने पहले मैच से ही शानदार टच में नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल ने टूर्नामेंट में खेले अब तक अपने तीन मुकाबलों में 31.66 की औसत और 97.93 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में शुभमन एक बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेंगे.
मोहम्मद शमी ने की है शानदार वापसी
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में शमी ने फाइव विकेट हासिल करके शानदार वापसी की है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में इंग्लैंड के खिलाफ भी पंजा खोला था. इसलिए इंग्लिश टीम के खिलाफ शमी अपने दोनों प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. एमएस धोनीः भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 मुकाबलों की 44 पारियों में कुल 1546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.84 और स्ट्राइक रेट 87.94 रहा है.
2. युवराज सिंह: भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. यूवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. युवराज का इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 50.76 और स्ट्राइक रेट 101.60 रहा है. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक जड़े हैं.
3. सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 37 पारियों में 44.09 की औसत और 89.20 के स्ट्राइक रेट से 1455 रन बनाए हैं.
4. विराट कोहली: चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 35 मैचों की 35 पारियों में 43.22 की औसत और 88.68 की स्ट्राइक रेट से 1340 रन बना चुके हैं.
5. सुरेश रैना: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वालों में सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं. रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 32 पारियों में 41.62 की औसत 92.06 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
ऐसी है टीम इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.