
Neeraj Chopra crosses 90m mark for first time: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 (Doha Diamond League 2025) में 90 मीटर से पार भाला फेंक कर इतिहास रच दिया. नीरज ने 90.23 मीटर जेवलिन थ्रो करके 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में यह कमाल किया. नीरज ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पहले प्रयास में किया था 88.44 मीटर का थ्रो
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया और प्रतिद्वंद्वी एथलीट्स पर बढ़त बना ली. दूसरा प्रयास फाउल रहा. इसके बाद सबसे बेहतरीन थ्रो तीसरे प्रयास में किया. इस बार उन्होंने 90.23 मीटर की दूरी तय की. चौथे प्रयास में 80.56 मीटर भाला फेंका.
इससे पहले नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन था इतना मीटर
दोहा डायमंड लीग 2025 से पहले नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर था. यह थ्रो उन्होंने साल 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था. नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां पहला स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में वो दूसरे स्थान पर रहे थे.
नीरज चोपड़ा के शीर्ष 6 थ्रो
1. दोहा डायमंड लीग 2025: 90.23 मीटर
2. स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022: 89.94 मीटर
3. लॉजेन डायमंड लीग 2024: 89.49 मीटर
4. पेरिस 2024 ओलंपिक एफ: 89.45 मीटर
5. पेरिस 2024 ओलंपिक क्यू: 89.34 मीटर
6. पावो नूरमी गेम्स 2022: 89.30 मीटर
नीरज चोपड़ा के लिए दोहा डायमंड लीग है काफी अहम
दोहा डायमंड लीग 2025 में भारत के चार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा और किशोर जेना भाला फेंक में मेडल जीतने की कोशिश में हैं. गुलवीर सिंह 500 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे. पारुल चौधरी महिलाओं की 300 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के सामने एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (दोनों जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), रोड्रिक डीन (जापान) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती है. आपको मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा की नजरें इस साल के आखिर में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर है, जिसकी तैयारियों के लिहाज से दोहा डायमंड लीग काफी अहम है.
चूक गए थे गोल्ड से
डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका था लेकिन चैंपियन बनने से 0.01 मीटर दूर रह गए थे. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंक कर पहला स्थान हासिल किया था.
क्या है डायमंड लीग
डायमंड लीग का आयोजन हर साल दुनिया के अलग-अलग शहरों में किया जाता है. यह एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) का एक टूर्नामेंट है, जिसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट (मेंस और विमेंस) होते हैं. डायमंड लीग एथलेटिक्स सीरीज हर साल मई से सितंबर तक आयोजित की जाती है. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है.
डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. 13 इवेंट के बाद सभी खिलाड़ियों के प्वाइंट्स काउंट होते हैं. टॉप-10 पोजिशन पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग फाइनल में जगह मिलती है. इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड लीग विजेता की ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार मिलता है. इसके अलावा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी दिया जाता है.